भारत-अमेरिका के बीच सबसे लंबा संयुक्त सैन्य अभ्यास 14 से
Advertisement

भारत-अमेरिका के बीच सबसे लंबा संयुक्त सैन्य अभ्यास 14 से

भारत-अमेरिकी रक्षा सहयोग के तहत मध्य कमान के मुख्यालय के तत्वाधान में भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास यहां उत्तराखंड के चौबटिया क्षेत्र में 14 सितंबर से 27 सितंबर के बीच होगा।

फाइल फोटो (प्रतीकात्मक)

अल्मोड़ा : भारत-अमेरिकी रक्षा सहयोग के तहत मध्य कमान के मुख्यालय के तत्वाधान में भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास यहां उत्तराखंड के चौबटिया क्षेत्र में 14 सितंबर से 27 सितंबर के बीच होगा।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, युद्धाभ्यास कहा जाने वाला यह प्रशिक्षण अभ्यास दोनों देशों के बीच होने वाला सबसे लंबा संयुक्त सैन्य अभ्यास कार्यक्रम होगा।

दोनों देशों द्वारा बारी-बारी से हर साल आयोजित किये जाने वाले इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का यह 12वां संस्करण है। इस संयुक्त अभ्यास में एक ऐसा परिदृश्य बनाया जायेगा जिसमें दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ एक साथ काम कर रहे हैं। दो सप्ताह तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास में अमेरिकी सेना के 225 कर्मी और भारतीय सेना के कांगो ब्रिगेड के भी इतने ही कर्मी भाग लेंगे।

Trending news