विधान सभा चुनाव वाले राज्यों में व्यस्त होने के बावजूद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की वाराणसी पर पूरी नजर बनी हुई है. यह शहर पीएम नरेंद्र मोदी का लोक सभा क्षेत्र है, जहां पर बीजेपी कमजोर होने का खतरा नहीं उठा सकती.
Trending Photos
लखनऊ: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज वाराणसी (Varanasi) दौरे पर पहुंचे हैं. वाराणसी हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने मंत्रियों के साथ उनका स्वागत किया.
जेपी नड्डा (JP Nadda) वाराणसी में विशेष संक्रामक रोग नियंत्रण अभियान में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. उनके साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह भी मौजूद हैं. सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा,'पीएम मोदी की अनुकंपा से देश में 2 नई कोरोना वैक्सीन बन गई हैं. इसके लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनन्दन करता हूं. आज देश और प्रदेश कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित हैं.'
सीएम योगी (Yogi Adityanath) ने कहा,'प्रदेश में हमारी पार्टी की सरकार बनने के बाद हमने 2017 से दिमागी बुखार के खिलाफ लड़ाई शुरू की. पिछले 4 सालों में हमने बीमारी पर काफी हद तक नियंत्रण कर लिया है. इस बीमारी का कारण खुले में शौच और गंदगी है. इसके लिए हमने स्वच्छ भारत मिशन में सामुदायिक शौचालय और स्वच्छ पानी का अभियान शुरू किया है. जिससे इस संक्रामक बीमारी से बचाव हो सकता है.'
ये भी पढ़ें- West Bengal Election 2021: बंगाल दौरे पर JP Nadda, 'लोक्खो सोनार बांग्ला' अभियान किया लॉन्च
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हर रविवार को आरोग्य मेला होता है. जिसमें हर प्रकार की स्वास्थ्य जांच की जाती है. बीजेपी (BJP) के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने बताया कि जेपी नड्डा काशी के हरहुआ में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे. वे दो दिन के प्रवास में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, राज्य सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, अनिल राजभर समेत कई मंत्री भी वाराणसी पहुंचे हुए हैं.
LIVE TV