24 जूनः भारतीय क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड, बनाए थे महज इतने रन
Advertisement
trendingNow1544226

24 जूनः भारतीय क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड, बनाए थे महज इतने रन

1974 में वह 24 जून का ही दिन था, जब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉडर्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मात्र 42 रन पर सिमट गई थी

1974 में भारतीय टीम द्वारा बनाया गया है यह रिकॉर्ड इतने सालों बाद भी नहीं टूटा है.
1974 में भारतीय टीम द्वारा बनाया गया है यह रिकॉर्ड इतने सालों बाद भी नहीं टूटा है.

नई दिल्लीः इतिहास में 24 जून का दिन कई लिहाज से महत्वपूर्ण है. डाक एवं टेलिग्राफ विभाग ने 24 जून को राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरुआत करके इसे खास बना डाला और क्रिकेट और टेनिस के कुछ रिकॉर्ड भी 24 जून के दिन बने. 1974 में वह 24 जून का ही दिन था, जब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉडर्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मात्र 42 रन पर सिमट गई थी. इतने बरस गुजरे पर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के न्यूनतम स्कोर का यह रिकार्ड आज भी कायम है.

24 जून 2010 को विंबलडन में टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच 11 घंटे और 5 मिनट तक चला था.

देश और दुनिया के इतिहास की 24 जून की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:- 

1206 : दिल्ली सल्तनत के पहले सुल्तान कुतबुद्दीन ऐबक की लाहौर (अब पाकिस्तान) में ताजपोशी.

1564 : भारत की वीरांगना महारानी दुर्गावती मुगलों से जंग के दौरान शहीद हुई.

1793 : फ्रांस ने पहली बार रिपब्लिकन संविधान अपनाया.

1963 : डाक एवं टेलिग्राफ विभाग ने राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरूआत की.

1966 : मुम्बई से न्यूयार्क जा रहे एयर इंडिया के विमान के स्विट्ज़रलैण्ड के माउंट ब्लैंक में दुर्घटनाग्रस्त होने से 117 लोगों की मौत.

1974 : भारतीय टीम लॉडर्स टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन पर सिमटी. यह टेस्ट में भारत का न्यूनतम स्कोर है और वह टेस्ट मैच पारी और 285 रन से हारा.

1975 : न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में 113 लोग मारे गये.

1980 : भारत के चौथे राष्ट्रपति वीवी गिरि का निधन.

2010 : विंबलडन में टेनिस इतिहास का सबसे लंबा मैच 11 घंटे और 5 मिनट तक चला. यह ऐतिहासिक मैच अमेरिका के जॉन इसनर और फ्रांस के निकोलस माहूत के बीच हुआ था.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;