केसी वेणुगोपाल बोले, 'यकीन है कि कुमारस्वामी सरकार बनी रहेगी'
वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी दल बदल करने के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन के विधायकों को 'ढेर सारी चीजों' की पेशकश कर रही है.
Trending Photos

बेंगलुरु: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दो विधायकों की समर्थन वापसी के बाद कर्नाटक की एचडी कुमारस्वामी सरकार के सामने किसी खतरे की आशंका को मंगलवार को खारिज किया और कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त की बीजेपी की 'दुष्ट और गलीज' कोशिशों के बावजूद गठबंधन सरकार बनी रहेगी.
वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी दल बदल करने के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन के विधायकों को 'ढेर सारी चीजों' की पेशकश कर रही है. कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'हमें यकीन है कि कुमारस्वामी सरकार बनी रहेगी. वे हमारे विधायकों को ढेर सारी चीजों की पेशकश कर रहे हैं, लेकिन हमें पूरा यकीन है.' वेणुगोपाल ने कहा, 'हम अपने सभी विधायकों के साथ संपर्क में हैं. हमारे लोग हमारे साथ हैं. हमारी सरकार बनी रहेगी.'
कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया, उप मुख्यमंत्री जी परमेशवर, जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार और अन्य के साथ लंबी बैठक के बाद रिपोर्टरों से बातचीत करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जिस दिन कुमारस्वामी ने सरकार की बागडोर संभाली थी, उसी दिन से बीजेपी सरकार उसे गिराने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमले करते हुए कहा, 'विधायकों की खरीद-फरोख्त की बीजेपी की दुष्ट, गलीज कोशिशों से ये हालात बने हैं. मुझे हैरत है कि देश की सत्तारूढ़ पार्टी आखिर इस तरह की चीजें क्यों कर रही है.'
वेणुगोपाल ने कहा,'जिस दिन कुमारस्वामी सरकार ने शपथ ग्रहण की है, उन्होंने (बीजेपी ने) उसी दिन से इस तरह की चीजें शुरू कर दीं. आखिर वे क्या संदेश दे रहे हैं? वे अपने विधायकों को एक रिसॉर्ट में रखे हैं.'
More Stories