कलराज मिश्रा का कैबिनेट से इस्तीफा, बोले- मेरे पद छोड़ने से PM मोदी हुए भावुक
Advertisement
trendingNow1339687

कलराज मिश्रा का कैबिनेट से इस्तीफा, बोले- मेरे पद छोड़ने से PM मोदी हुए भावुक

कलराज मिश्रा ने कहा, "मैंने 75 साल पूरे कर लिए हैं. मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि वह मेरे बारे में कोई निर्णय ले सकते हैं.''

राज्यपाल बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने कहा, "केंद्रीय नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा, मैं उसका पालन करूंगा." (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री कलराज मिश्रा ने मंत्रिमंडल में रविवार (3 सितंबर) के फेरबदल से पहले इस्तीफा दे दिया है. वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्रा (77) ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि मंत्रालय में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "इसलिए मेरे मामले में काम न करने का कोई सवाल नहीं उठता." मिश्रा ने कहा, "मैंने 75 साल पूरे कर लिए हैं. मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि वह मेरे बारे में कोई निर्णय ले सकते हैं. इस बार जब मैंने इस्तीफे की पेशकश की तो प्रधानमंत्री भावुक हो गए." उन्होंने कहा कि मोदी ने उनसे कहा कि वह इस बारे में सोचेंगे कि उनकी क्षमता का उपयोग किस तरह किया जा सकता है. राज्यपाल बनाए जाने के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने कहा, "केंद्रीय नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा, मैं उसका पालन करूंगा."

मोदी कैबिनेट में फेरबदल: AIADMK और JDU के शामिल होने पर अनिश्चितता बरकरार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार (3 सितंबर) को मंत्रिमंडल में किए जा रहे फेरबदल के मद्देनजर अन्‍नाद्रमुक और जदयू के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं. तमिलनाडु की पार्टी में चल रही आंतरिक कलह इसके सरकार में शामिल होने की राह में एक बड़ा रोड़ा साबित हो सकती है. पार्टी के भीतर के संकट को दूर करने में जुटी अन्नाद्रमुक टीटीवी दिनाकरण की बगावत से जूझ रही है. उधर जदयू सूत्रों ने कहा है कि उन्हें अब तक सरकार में शामिल होने की जानकारी नहीं दी गई है. जदयू के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ''हमारे सांसद दिल्ली में हैं. सरकार में शामिल होने को लेकर पार्टी में कोई विवाद नहीं है लेकिन कल फेरबदल होने के बावजूद अब तक कोई संवाद नहीं किया गया है.'' 

भाजपा के सूत्रों ने इन दोनों दलों के सरकार में शामिल होने को लेकर चल रही उलझन को खारिज करते हुए कहा कि चीजें ठीक हो जाएंगी. ऐसा माना जा रहा है कि मोदी की ओर से योग्यता और व्‍यावहारिक राजनीति पर दिए जाने वाले जोर के बीच संतुलन के तहत छह से ज्यादा मंत्रियों को नए चेहरों के लिए अपने पद छोड़ने पड़ सकते हैं.  सरकार के एक शीर्ष अधिकार ने शुक्रवार (1 सितंबर) को कहा था, ''रविवार को लगभग 10 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.'' जिन केंद्रीय मंत्रियों ने फेरबदल से पहले शनिवार को कल इस्तीफा दिया था, उनके नाम हैं- कलराज मिश्र, बंडारू दत्तात्रेय, राजीव प्रताप रूडी, संजीव कुमार बालयान, फग्गन सिंह कुलस्ते और महेंद्र नाथ पांडे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news