स्टेज पर थे कमल हासन, तोहफे में आई तलवार तो भड़क उठे एक्टर; बुलानी पड़ गई पुलिस
Advertisement
trendingNow12800899

स्टेज पर थे कमल हासन, तोहफे में आई तलवार तो भड़क उठे एक्टर; बुलानी पड़ गई पुलिस

Kamal Haasan: अभिनेता और मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो नाराजगी जताते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें तोहफे में तलवार भेंट कई गई लेकिन वो नाराज हो गए. 

स्टेज पर थे कमल हासन, तोहफे में आई तलवार तो भड़क उठे एक्टर; बुलानी पड़ गई पुलिस

Kamal Haasan Video: राजनेताओं को लोग तरह- तरह का तोहफा देते हैं. अक्सर देखा जाता है कि जब कोई भी नेता किसी सम्मेलन में जाता है तो उसे गमछा, गदा, फूल सहित कई तरह की भेंट दी जाती है. कहीं- कहीं पर तलवार देने का भी प्रचलन है. हालांकि अभिनेता और मक्कल निधि मैयम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन चेन्नई में पार्टी की एक बैठक में शामिल होने गए थे. यहां पर उन्हें तलवार भेट की गई. जिसकी वजह से उनके चेहरे पर गुस्सा आ गया और मंच पर बीच- बचाव करने के लिए पुलिस को आना पड़ा. जानिए क्या है पूरा मामला.

क्या है पूरा मामला
चेन्नई में पार्टी की एक बैठक में शामिल होने के लिए कमल हासन पहुंचे थे. यहां पर वो मंच पर थे इसी दौरान उन्हें कुछ कार्यकर्ताओं ने तलवार भेंट की. पहले तो हासन मुस्कुराते हुए तलवार स्वीकार की. हालांकि कुछ लोग पोज देने के चक्कर में लगे थे, इसी दौरान उनके चेहरे पर गुस्सा आ गया और एक व्यक्ति गुस्से से इशारा करते हुए उसे तलवार नीचे रखने का आदेश देते नजर आए. इस दौरान वहां पर पुलिसकर्मी भी पहुंच गए. पुलिसकर्मी तलवार को लेकर रखवा दिया. हालांकि जिस व्यक्ति के ऊपर वो नाराज थे वो पोज देता हुआ नजर आया लेकिन उसे मंच से नीचे उतार दिया गया.

 

की थी विवादित टिप्पणी
बता दें कि कमल हासन पड़ोसी राज्य कर्नाटक में राजनीतिक तूफान का सामना कर रहे हैं.  उन्होंने कन्नड़ भाषा पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी की थी जिसकी वजह से माहौल खराब है. उनकी टिप्पणी को लेकर कर्नाटक हाई कोर्ट ने फटकार भी लगाई थी. बीते 28 मई को चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है.उनकी इस विवादित टिप्पणी का कर्नाटक के साथ ही और भी कई हिस्सों में विरोध देखने को मिला. आम लोगों के साथ ही राजनीतिक लोग भी हासन से नाराज नजर आए. भाजपा और कन्नड़ समर्थक समूहों ने उनके बयान की निंदा की और बिना शर्त माफी की मांग की थी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;