नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनको इंसाफ दिलाने की लड़ाई नेपोटिज्म, ड्रग्स के गलियारों से होते हुए अब राजनीति के अखाड़े में पहुंच गई है. कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार अब खुलकर एक दूसरे  के सामने आ गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी रिया के 'ड्रग्स गैंग' की जांच चल ही रही है, इस बीच महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ ही ड्रग्स मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. 


DNA का इंटरव्यू बना आधार
महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना विधायक सुनील प्रभु और प्रताप सरनाईक ने एक्टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के DNA को दिए गए इंटरव्यू को आधार बनाते हुए कंगना के खिलाफ ड्र्ग्स मामले की जांच की मांग की थी. ज़ी न्यूज़ के शो DNA को दिए इंटरव्यू में अध्ययन सुमन ने कहा था कि 'कंगना खुद ड्र्ग्स लेती थीं और उन्हें भी लेने के लिए भी मजबूर करती थीं.'


महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि विधानसभा में कंगना के ड्र्ग्स लेने की जांच की मांग उठने के बाद उन्होंने ये फैसला किया है. अब मुंबई पुलिस इस केस को देखेगी. 


कंगना को Y कैटेगरी सुरक्षा पर भी उठाए सवाल
इसके पहले अनिल देशमुख ने कंगना रनौत को केंद्र सरकार की तरफ से Y कैटेगरी की सुरक्षा दिए जाने पर भी सवाल उठाए थे. अनिल देशमुख ने एक ट्वीट के जरिए कहा था कि 'मुंबई या महाराष्ट्र जो भी उसका अपमान करता है, ऐसे व्यक्ति को केंद्र शासन 'Y' प्लस की सुविधा देता है ये बहुत ही आश्चर्यकारक और दुखकारक है. महाराष्ट्र कोई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना और कांग्रेस का ही नहीं है भाजपा का भी है पूरी जनता का है'


इधर BMC ने कंगना रनौत के बांद्रा पाली हिल के ऑफिस पर अवैध का नोटिस चिपका दिया है. कंगना से 24 घंटे के अंदर सारे पेपर्स दिखाने के लिए कहा गया है. 


ये भी पढ़ें: Sushant Case: 'ड्रग्स' मामले में हुआ बड़ा खुलासा! Rhea Chakraborty ने कबूल किया जुर्म


LIVE TV