गोवा के कसीनो में गए थे कर्नाटक के ED अफसर, एंट्री के बाद ऐसा क्‍या हुआ बुलानी पड़ी पुलिस
Advertisement
trendingNow12556099

गोवा के कसीनो में गए थे कर्नाटक के ED अफसर, एंट्री के बाद ऐसा क्‍या हुआ बुलानी पड़ी पुलिस

ED Raids Goa casino: भारत में गोवा ही एक ऐसा राज्‍य है, जहां कानूनी तरीके से जुआ खेला जाता है. साल 1999 में यहीं पर पहला कसीनो खोला गया था. गोवा के कसीनो में लोग मुनाफे के लिए अपनी किस्‍मत आजमाने जाते हैं. लेकिन अगर कसीनो में ईडी के अफसर जाएं तो उनके साथ क्‍या होगा, ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जानें पूरी बात.

गोवा के कसीनो में गए थे कर्नाटक के ED अफसर, एंट्री के बाद ऐसा क्‍या हुआ बुलानी पड़ी पुलिस

Goa casino: ईडी का नाम सुनते ही सभी के पसीने छूटने लगते हैं. लेकिन अगर ईडी के अफसरों को ही पसीने छूट जाएं तो आप हैरान हो जाएंगे. कुछ इस तरह का मामला गोवा में सामने आया है. जब कर्नाटक से ईडी की टीम बुधवार को गोवा पहुंची और शाम को पणजी में एक अपतटीय कैसीनो पोत पर छापेमारी की तो अफसरों के पसीने छूट गए. जानें पूरी बात. इंडियन एक्‍सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक,  गोवा में एक अपतटीय कैसीनो पोत पर छापा मारने आए प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को गुरुवार को कथित तौर पर कैसीनो कर्मचारियों के विरोध कासामना करना पड़ा. मामला इतना उलझा की राज्य पुलिस से सहायता मांगनी पड़ी.

ईडी अफसर को समझा ठग
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब ईडी के अधिकारी कसीनो में छापामारी करने गए तो कसीनो के सुरक्षा कर्मचारियों ने मान लिया कि वे ईडी अधिकारियों का रूप धारण करने वाले ठग हैं. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद होने लगा. ईडी अफसरछापेमारी में कर्मचारियों से पूछताछ करने औरदस्तावेजों और वित्तीय लेनदेन की जांच के लिए डटे रहे और कसीनो के गार्ड उन्‍हें रोकते रहे.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, "छापे के दौरान, कसीनो के कर्मचारियों ने ईडी अधिकारियों को तलाशी लेने से रोका और बाधा डाली. कैसीनो के कुछ सुरक्षाकर्मियों ने मान लिया कि कुछ ठग ईडी अधिकारी बनकर उन्हें ठगने की कोशिश कर रहे हैं. इस पर उनके बीच बहस हो गई."

बहस के बाद पुलिस से मांगी मदद
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार दोपहर को ईडी की टीम ने स्थानीय पुलिस से सहायता मांगी, जिसके बाद पणजी पुलिस स्टेशन की एक टीम को अपतटीय जहाज पर भेजा गया. पुलिस अधिकारी ने कहा, "तुरंत सहायता प्रदान की गई और छापेमारी जारी रही." पुलिस ने कहा कि इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.

कसीनो पर क्‍यों हुई छापेमारी
पिछले साल अक्टूबर में ईडी ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी वाली वित्तीय गतिविधियों की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत गोवा में कई कैसीनो पर छापेमारी की थी. ये छापेमारी ईडी की केरल इकाई द्वारा की गई थी. गोवा में मंडोवी नदी पर स्थित जहाजों पर छह अपतटीय कैसीनो और 11 तटवर्ती कैसीनो हैं. यह उद्योग रोजगार का एक स्रोत है और एक बड़ा राजस्व अर्जित करने वाला है, प्रत्येक अपतटीय कैसीनो का कारोबार कम से कम 100 करोड़ रुपये सालाना होने का अनुमान है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news