कर्नाटक बीजेपी के कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी का संवाद, कहा- 'आरोप लगते हैं मैं धन्ना सेठों के लिए काम करता हूं'
Advertisement

कर्नाटक बीजेपी के कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी का संवाद, कहा- 'आरोप लगते हैं मैं धन्ना सेठों के लिए काम करता हूं'

कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटे बीजेपी कार्यकर्ता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के जरिए गुरुवार (26 अप्रैल) को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक को यूपीएम सरकार से ज्यादा एनडीए सरकार ने पैसा दिया, जिसके कारण प्रदेश का विकास हो रहा है. 

फोटो साभार: फेसबुक/ Bharatiya Janata Party (BJP)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटे बीजेपी कार्यकर्ताओं और उम्‍मीदवारों से नमो ऐप के जरिए बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक को यूपीए सरकार से ज्यादा एनडीए सरकार ने पैसा दिया, जिसके कारण प्रदेश का विकास हो रहा है. 

  1. कर्नाटक विधानसभा चुनावों में जुटे हैं बीजेपी कार्यकर्ता
  2. पीएम मोदी ने नमो ऐप के जरिए कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
  3. कार्यकर्ताओं के सवालों का भी पीएम मोदी ने दिया जवाब

खास बातें...

  • कुशीनगर हादसे के बारे में जानकार दुख हुआ, इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी
  • मैं सिर्फ बेंगलुरु, कर्नाटक नहीं बल्कि पूरे देश का प्रतिनिधित्व करता हूं.
  • विदेश एजेंसियां हायर करके विपक्ष जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है
  • जवाब नहीं दे पाती है इसलिए कांग्रेस, बीजेपी को गाली देती है और झूठ बोलती है
  • मुझ पर आरोप लगते हैं मैं धन्ना सेठों के लिए काम करता हूं
  • मानिए मैं भी कर्नाटक का कार्यकर्ता ही हूं
  • पिछली सरकारें विकास की बात से कतराती थीं
  • जाति, धर्म की राजनीति कर लोगों को फंसाया गया
  • एक कार्यकर्ता के सवाल के जवाब में पीएम बोले- जो बूथ जीतेगा वो जंग जीतेगा
  • ऐसी सरकार बनाइए जो 2022 तक विकास के लक्ष्य को पूरा कर सके
  • पूर्ण बहुमत नहीं आएगा यह बोलकर गुमराह किया जा रहा है. 
  • कांग्रेसी कल्चर से मुक्त कराने पर राजनीति का होगा शुद्धिकरण- पीएम मोदी
  • भारतीय राजनीति की मुख्यधारा कांग्रेस के पाप से जुड़ी हुई है
  • जाति की राजनीति का विकास की राजनीति से मतलब नहीं है

1 मई को कर्नाटक के रण में उतरेंगे पीएम मोदी
तय कार्यक्रम के अनुसार कर्नाटक विधानसभा चुनावों में बीजेपी के प्रचार और प्रसार के लिए पीएम मोदी एक मई को रण में उतरने वाले हैं. 1 मई को पीएम मोदी उडुपी जाएंगे, जहां पर उनका श्री कृष्ण मठ जाकर जनता से पार्टी को वोट देने की अपील करेंगे.

12 मई को होगा मतदान
बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होने वाले हैं. मतदान के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस चुकी हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह अब तक कई रैलियों को संबोधित कर चुके हैं. प्रदेश में अहम मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी और जनता दल (सेकुलर) के बीच माना जा रहा है. बीजेपी इस कोशिश में लगी हुई है कि इस बार कर्नाटक में बीजेपी येदुरप्पा के नेतृत्व वाली सरकार बनें. पीएम ने कहा आंखों में धूल झोंकती थीं पुरानी सरकारें

Trending news