Heart Attack Death Case: कर्टानटक में एक दूल्हे की शादी के मंडप में ही हार्ट अटैक से मौत हो गई. दूल्हे ने जैसे ही दुल्हन के गले में मंगलसूत्र डाला उसके सीने में तेज दर्द उठा.
Trending Photos
Heart Attack Death Case: इन दिनों भारत में कई मौकों पर अचानक हार्ट अटैक से मौत होने के मामले बढ़े हैं. कभी जिम में कसरत करते तो कभी क्लास में पढ़ते-पढ़ाते लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो रही है. वहीं कुछ लोग अच्छे-खासे नाचते-गाते भी दिल का दौरा पड़ने से मौत के मुंह में चले जा रहे हैं. ऐसा ही कुछ मामला कर्नाटक में देखने के मिला है.
हार्ट अटैक से दूल्हे की मौत
'न्यूज 18' की रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक के जमखंडी शहर के बागलकोट में एक बेहद दयनीय मामला देखने को मिला है. यहां 25 साल के एक दूल्हे की शादी के मंडप में ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. दूल्हे ने जैसे ही अपनी दुल्हन के गले में मंगलसूत्र पहनाया उसके तुरंत बाद ही उसे हार्ट अटैक आया और वह मर गया. इस घटना से वहां मौजूद दूल्हे का परिवार और दोस्त चौंक गए.
मंगलसूत्र पहनाते ही उठा सीने में दर्द
शादी में आए कुछ मेहमानों के मुताबिक दूल्हे का नाम प्रवीन था. दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाने के तुरंत बाद उसने छाती में दर्द की शिकायत की और तुरंत जमीन पर गिर पड़ा. इस दौरान दूल्हे के परिवार वाले उसे तुरंत एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए. वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत दूल्हे के शरीर को ऑटोप्सी के लिए भेजा गया है ताकि मौत का कारण पता किया जा सके.
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर इस तरह की घटनाएं देखने को मिली हैं. इस साल फरवरी के महीने में मध्य प्रदेश की एक शादी के संगीत समारोह में डांस करते हुए एक 23 साल की लड़की की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वहीं पिछले साल दिसंबर के महीने में रनिंग कॉमपिटीशन के लिए तैयारी कर रहे एक 14 साल के लड़के की उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित अपने स्कूल में हार्ट अटैक से मौत हो गई.