करतारपुर कॉरिडोर: पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह बोले, भारत-पाक संबंधों में आएगा सुधार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को श्रद्धालुओं के जत्थे को पंजाब के डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान में मौजूद तीर्थ स्थल गुरुद्वारा दरबार साहिब के लिए रवाना किया.
Trending Photos

डेरा बाबा नानक (पंजाब): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) का उद्घाटन किया और श्रद्धालुओं के जत्थे को पंजाब के गुरदासपुर जिला स्थित ऐतिहासिक नगर डेरा बाबा नानक से पाकिस्तान में मौजूद तीर्थ स्थल गुरुद्वारा दरबार साहिब के लिए रवाना किया. श्रद्धालुओं के इस दल में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी से भी शामिल हैं.
इस मौके पर डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि इस शुरुआत से भारत और पाकिस्तान के संबंधों पर काफी सकारात्मक असर पड़ेगा. उन्होंने एक लोकल चैनल से बातचीत में कहा कि इस शुरुआत के परिणामस्वरूप भारत और पाकिस्तान के संबंध बेहतर होंगे.
Punjab: Prime Minister Narendra Modi with Former PM Dr.Manmohan Singh at inauguration of the Integrated Check Post of the #KartarpurCorridor at Dera Baba Nanak in Gurdaspur. pic.twitter.com/xptNdQ0JPX
— ANI (@ANI) November 9, 2019
आपको बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी गर्मजोशी से पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से मिले. इस दौरान पूर्व पीएम की पत्नी गुरशरण कौर भी नजर आईं.
More Stories