नई दिल्‍ली: पिछले कुछ दिनों से कश्‍मीर (Kashmir) से कई आतंकियों के मारे जाने की खबरें आ रही हैं. इसके अलावा जम्‍मू-कश्‍मीर और सुरक्षा बलों ने आतंकियों (Terrorists)  को मदद करने वाले लोगों को भी पकड़ा है. कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने रविवार को कहा है कि अभी श्रीनगर (Srinagar) का कोई भी निवासी जम्मू और कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों के रैंक के भीतर सक्रिय नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्‍होंने श्रीनगर के निवासी ऐसे अंतिम व्यक्ति की पहचान आतंकवादी इश्फाक रशीद खान के रूप में की, जो कल श्रीनगर के बाहरी इलाके में रणबीरगढ़ क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में मारा गया था.


ये भी पढ़ें: अब चंबल में डाकुओं की जगह मिलेंगे किसान, मोदी सरकार ला रही है ये योजना


इसे लेकर कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने ट्वीट किया, "कल #LeT #terrorist इश्फाक रशीद खान की # हत्या के बाद, अब #Srinagar जिले का कोई भी आतंकी रैंक में नहीं है: IGP कश्मीर @JmuKmrPolice"


 



बता दें कि कल एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था. मारे गए आतंकियों में श्रीनगर का रहने वाला इश्फाक राशिद खान शामिल था, जबकि दूसरा पुलवामा जिले का था. इश्फाक 2018 से कश्मीर घाटी में सक्रिय था.


हालांकि, पुलिस के सूत्रों ने कहा कि पुलिस को अभी तक यह पता नहीं चला है कि श्रीनगर '' आतंक-मुक्त '' है या नहीं. क्योंकि यही वह जगह है जिसका इस्‍तेमाल आतंकवादी उत्तर से दक्षिणी कश्मीर तक जाने के लिए करते हैं. बल्कि इस जिले में आतंकियों की आवाजाही हमेशा बनी रहती है.