ओबामा की यात्रा के दौरान भारतीय हित सबसे ऊपर रखे सरकार: कांग्रेस
Advertisement

ओबामा की यात्रा के दौरान भारतीय हित सबसे ऊपर रखे सरकार: कांग्रेस

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का भारत में स्वागत करते हुए कांग्रेस ने रविवार को कहा कि ओबामा के इस दौरे में अमेरिका से होने वाली द्विपक्षीय वार्ताओं में भारतीय हित सबसे ऊपर रखे जाने चाहिये और गुटनिरपेक्षता की विदेश नीति को भी बरकरार रखा जाना चाहिये।

ओबामा की यात्रा के दौरान भारतीय हित सबसे ऊपर रखे सरकार: कांग्रेस

इंदौर : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का भारत में स्वागत करते हुए कांग्रेस ने रविवार को कहा कि ओबामा के इस दौरे में अमेरिका से होने वाली द्विपक्षीय वार्ताओं में भारतीय हित सबसे ऊपर रखे जाने चाहिये और गुटनिरपेक्षता की विदेश नीति को भी बरकरार रखा जाना चाहिये।

कांग्रेस प्रवक्ता राज बब्बर ने इंदौर प्रेस क्लब में कहा, ‘हम ओबामा का भारत की धरती पर स्वागत करते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे में भारत को द्विपक्षीय वार्ताओं के दौरान अपने हितों को सबसे ऊपर रखना चाहिये और गुटनिरपेक्षता की विदेश नीति को बरकरार रखना चाहिये।’

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की अगुवाई वाली केंद्र सरकारों ने गुटनिरपेक्षता की भारतीय विदेश नीति को कभी नहीं भुलाया।’ बब्बर ने एक सवाल पर कहा, ‘कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार के पहले कार्यकाल के वक्त भाजपा भारत.अमेरिका परमाणु संधि का विरोध कर रही थी। वे (भाजपा नेता) इस संधि का इतना विरोध कर रहे थे कि उन्होंने हमारी सरकार को तोड़ने के पूरे प्रबंध कर लिये थे। लेकिन हमारी नीयत साफ थी।’

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की जगह पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी या प्रियंका गांधी को कांग्रेस का शीर्ष पद सौंपे जाने की मांग के बारे में पूछे जाने पर पार्टी प्रवक्ता राज बब्बर ने कहा, ‘कुछ लोग इस बारे में अपनी निजी राय रख रहे होंगे। लेकिन गांधी परिवार इस मामले में खुद फैसला लेने में सक्षम है।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में शुरू किये स्वच्छ भारत अभियान की सराहना करते हुए बब्बर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर मोदी ने इस अभियान को अच्छा ‘इवेंट’ बनाया है।

नगर निगम चुनावों के प्रचार के सिलसिले में यहां आये वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा, ’‘सूबे के लोग भाजपा सरकार के झूठे वादों से उब चुके हैं।’’ बब्बर ने सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस दावे पर कटाक्ष किया कि वह इंदौर को दुनिया के बेहतरीन शहरों की कतार में लाकर खड़ा कर देंगे। उन्होंने व्यंग्य भरे लहजे में कहा, ‘शुक्र है कि शिवराज ने यह नहीं कहा कि वह इंदौर को शंघाई बना देंगे।’

Trending news