केजरीवाल ने शरद की राज्यसभा सदस्यता रद्द करना बताया असंवैधानिक
Advertisement

केजरीवाल ने शरद की राज्यसभा सदस्यता रद्द करना बताया असंवैधानिक

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव को राज्यसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने के फैसले को असंवैधानिक बताया है. 

नायडू ने राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता आर सी पी सिंह की अर्जी पर यह फैसला दिया है.(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव को राज्यसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने के फैसले को असंवैधानिक बताया है. केजरीवाल ने आज इसे राजनीतिक बदले की भावना से किया गया फैसला बताते हुये यादव की संसद सदस्यता बहाल करने की मांग की.

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा के सभापति एम वैंकेया नायडू ने सोमवार को जदयू के सांसद शरद यादव और अली अनवर को पार्टी विरोधी गतिविधयों में शामिल होने के आरोप में सदन की सदस्यता से अयोग्य करार दिया था. नायडू ने राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता आर सी पी सिंह की अर्जी पर यह फैसला दिया है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा ‘‘शरद यादव जी को अयोग्य घोषित करना बिल्कुल गैरकानूनी और असंवैधानिक है.

यह भी पढ़े- शरद यादव और अली अनवर को अयोग्य ठहराने के फैसले पर येचुरी ने उठाए सवाल

यह राजनीतिक बदला है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि उन्हें अयोग्य घोषित करने का फैसला वापस लिया जाये.

Trending news