10th फेल स्टूडेंट्स Free में घूम सकेंगे Hill Station, बस दिखाना होगा SSLC सर्टिफिकेट
इस साल हुई 10th बोर्ड परीक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंट्स फ्री में तमिलनाडु के लोकप्रिय हिल स्टेशन घूमने जा सकते हैं. दो दिन तक की ट्रिप आपके लिए बिल्कुल फ्री होगी. बस आपको अपने साथ एक जरूरी डॉक्यूमेंट ले जाना होगा.
चेन्नई: 10th बोर्ड एग्जाम में फेल होने वाले स्टूडेंट्स अपने माता-पिता के साथ तमिलनाडु के लोकप्रिय हिल स्टेशन कोडईकनाल (Kodaikanal) में घूमने के लिए जा सकते हैं. खास बात है कि इस दौरान आपको एक रुपया भी खर्च नहीं करना होगा. ट्रिप के दौरान होने वाला पूरा खर्च केरल में रहने वाले सुदीश के (Sudheesh K) उठाएंगे.
फ्री होगा 2 दिन का टूर
सुदीश का कहना है कि एग्जाम में फेल होने पर अक्सर बच्चों का मनोबल टूट जाता है, और वो डिप्रेशन में चले जाते हैं. लेकिन इस अनोखी तरकीब से ना सिर्फ उनका मूड बदलेगा बल्कि उन्हें घूमने का मौका भी मिलेगा. इसीलिए मैंने सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे स्टूडेंट्स के लिए ऑफर शेयर किया है. TNIE की रिपोर्ट के अनुसार, सुदीश का कहना है कि वे अपनी क्षमता के हिसाब से इन छात्रों की हरसंभव मदद करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:- PM मोदी और पवार की मुलाकात पर NCP की सफाई, नवाब मलिक ने दिया ये बयान
साथ लाना होगा SSLC सर्टिफिकेट
बताया जा रहा है कि कोडईकनाल में द हैमक होमस्टेज (The Hammack Homestage) समेत सुदीश की यहां कई प्रॉपर्टीज हैं. 10वीं में फेल हुए छात्र यहां आकर दो दिनों तक रुक सकते हैं. उन्हें केवल अपना SSLC सर्टिफिकेट दिखाना होगा, जिसमें यह लिखा होना चाहिए कि वे परीक्षा में फेल हुए हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'जब से क्लास 10 के परिणामों की घोषणा हुई है, तब से सोशल मीडिया पर सफलताओं की कई कहानियां चल रही हैं. आमतौर पर हम इसका दूसरा पहलू नहीं देखते. एक वर्ग है, जो फेल होने के चलते बहिष्कार और उपहास का सामना कर रहा है.'
ये भी पढ़ें:- ये है दुनिया की सबसे विचित्र गोभी, कीमत जान रह जाएंगे भौचक्का
जुलाई महीने के अंत तक रहेगा ऑफर
वे इस बात को दोहराते हैं कि कई बार माता-पिता अपने बच्चों की तुलना बेहतर प्रदर्शन करने वालों से करते हैं. ऐसे में बच्चों को अपनी असफलता का सामना करना और मुश्किल हो जाता है. हालांकि, पहाड़ों की शांति के बीच बच्चे शायद शांति पा सकेंगे और उन्हें अपने तनाव भरे जीवन से सुकून मिलेगा. साथ ही वे इस तरह के हालात का सामना बेहतर ढंग से कर पाएंगे. सुदीश की तरफ से दिया गया ऑफर जुलाई के अंत तक रहेगा.
VIDEO