चश्मदीदों ने बताया कि आरोपी लड़की के साथ साथ चल रहा था और अचानक उसने पेट्रोल की बोतल खोली और उस पर डाल कर उसे आग के हवाले कर दिया.
Trending Photos
तिरुवल्ला (केरल): एक सनकी प्रेमी ने प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिए जाने पर 20 वर्षीय लड़की को कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि रेडियोलॉजी की छात्रा 60 प्रतिशत झुलस गई है. इलाज के लिए ‘एर्नाकुलम मेडिकल सेंटर’ में भर्ती कराने से पहले उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया था. पुलिस ने कहा, ‘‘ आरोपी अजीन रेजी मैथ्यू को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था.’’
उन्होंने बताया कि वह 12वीं कक्षा में लड़की का सहपाठी था. तिरुवल्ला की निवासी लड़की ने पुलिस को बताया कि मैथ्यू ने उससे अपने प्रेम का इजहार किया था लेकिन उसने उसे इसे ठुकरा दिया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
चश्मदीदों ने मीडिया को बताया कि आरोपी लड़की के साथ साथ चल रहा था और अचानक उसने पेट्रोल की बोतल खोली और उस पर डाल कर उसे आग के हवाले कर दिया.