Waris Punjab De: पंजाब (Punjab) में अमृतसर (Amritsar) के अजनाला पुलिस थाने (Ajnala Police Station) में गुरुवार को खालिस्तानी समर्थकों ने धावा बोल दिया. वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) के चीफ अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने अपने करीबी लवप्रीत तूफान सिंह की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए पंजाब पुलिस को धमकी दी. इतना ही नहीं गृह मंत्री अमित शाह को इंदिरा गांधी जैसे हश्र की चेतावनी दी. अमृतपाल सिंह के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. अमृतपाल सिंह के समर्थक अपने साथी लवप्रीत तूफान सिंह को रिहा करने और FIR रद्द करने की मांग कर रहे थे. अमृतपाल के समर्थकों ने अजनाला थाने को घेरकर कब्जा कर लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैकफुट पर क्यों आई पंजाब पुलिस?


बता दें कि अजनाला में गुरुवार को शाम तक ये उपद्रव चलता रहा, जिसके बाद पंजाब पुलिस बैकफुट पर आ गई. अमृतपाल सिंह के समर्थकों की मांगों के आगे झुकते हुए पुलिस ने गुरुवार की घटना का केस ना दर्ज करने का भरोसा दिया है.


मामले की जांच करेगी SIT


दरअसल, एक युवक से मारपीट के आरोप में अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत तूफान सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पंजाब पुलिस ने इस मामले को लेकर SIT का गठन किया है और वो इस मामले की जांच करेगी. अब आज देखना है कि पुलिस लवप्रीत को रिहा करती है या नहीं.


क्या है अमृतपाल सिंह पर आरोप?


गौरतलब है कि अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों के विरुद्ध चमकौर साहिब के रहने वाले वरिंदर सिंह की कथित किडनैपिंग और उससे मारपीट का मामला दर्ज है. अपनी शिकायत में वरिंदर सिंह ने पंजाब पुलिस से कहा कि अमृतपाल और उसके साथियों ने उसे अजनाला से किडनैप किया था. इसके बाद उसे वे किसी अज्ञात जगह पर ले गए थे, जहां बुरी तरह से उसके साथ मारपीट की गई.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे