केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू के डांस का वीडियो वायरल, PM मोदी ने ट्वीट करते हुए कही ये बात
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, `मेरी यात्रा के दौरान जब हम विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय परियोजनाओं की निगरानी के लिए सुंदर काजलंग गांव गए. जब भी मेहमान इन लोगों के गांव आते हैं तो यह सजोलंग डांस लोगों का पारंपरिक मनोरंजन होता है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अरुणाचल प्रदेश की जीवंत संस्कृति की सराहना करते हुए गुरुवार को कहा कि केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) एक अच्छे डांसर हैं. पीएम मोदी ने कानून मंत्री किरेन रिजिजू के सजोलंग लोगों के कजालंग गांव के दौरे के बारे में ट्वीट को टैग किया है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के हर समुदाय के मूल लोक गीतों और नृत्यों को रेखांकित किया गया है.
'किरेन रिजिजू अच्छे डांसर हैं'
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'हमारे कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी एक अच्छे डांसर हैं. अरुणाचल प्रदेश की जीवंत और गौरवशाली संस्कृति को देखकर अच्छा लगा.' इससे पहले केंद्रीय कानून मंत्री ने बुधवार रात विवेकानंद केंद्र विद्यालय परियोजनाओं की निगरानी के लिए काजलंग गांव के अपने दौरे का वीडियो साझा किया था.
'डांस से करते हैं मेहमानों का मनोरंजन'
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी यात्रा के दौरान जब हम विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय परियोजनाओं की निगरानी के लिए सुंदर काजलंग गांव गए. जब भी मेहमान इन लोगों के गांव आते हैं तो यह सजोलंग डांस लोगों का पारंपरिक मनोरंजन होता है. यहां के मूल लोक गीत और नृत्य अरुणाचल प्रदेश के हर समुदाय का सार हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
एक मिनट से ज्यादा लंबे इस वीडियो में, रिजिजू को स्थानीय निवासियों के साथ डांस करते हुए देखा गया था. वीडियो में सजोलंग लोग अपने पारंपरिक लोक गीत गाकर कानून मंत्री का स्वागत कर रहे थे और गांव के कुछ निवासी और मंत्री पारंपरिक धुनों पर नाच रहे थे. ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
LIVE TV