जम्मू: आतंकी रियाज अहमद गिरफ्तार, मिलिटेंट बनाने के लिए युवाओं को करता था मोटिवेट
Advertisement

जम्मू: आतंकी रियाज अहमद गिरफ्तार, मिलिटेंट बनाने के लिए युवाओं को करता था मोटिवेट

रियाज अहमद की तलाश पुलिस को लंबे समय से थी. वह हर बार चकमा देकर फरार हो जाता था.

फोटो साभार : ANI

जम्मू: किश्तवाड़ पुलिस ने वांटेड टेररिस्ट रियाज अहमद को गिरफ्तार किया है. इसका काम जम्मू-कश्मीर के युवाओं को आतंकी संगठन से जोड़ने का है. यह स्थानीय युवाओं को मिलिटेंसी ज्वाइन करने के लिए प्रेरित करता है. इधर कश्‍मीर के मुजगुंड में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 24 घंटे से जारी मुठभेड़ खत्‍म हुई. सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. ये सभी आतंकी श्रीनगर में हमले की फिराक में थे.

 

 

मारे गए तीन आतंकियों में से दो विदेशी थे. सभी आतंकी लश्‍कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़े बताए जा रहे हैं. इनमें से एक की उम्र 14 साल है. हालांकि, अभी तक इनके शव बरामद नहीं किए गए हैं. इस मुठभेड़ के दौरान करीब 6 घरों को भी नुकसान पहुंचा है.

Trending news