दसवीं का एग्जाम देकर निकले स्टूडेंट्स पर चाकू से हमला, कई स्कूली छात्र हुए घायल
दिल्ली के मयूर विहार फेज-2 में सर्वोदय विद्यालय के बाहर छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई. एक गुट ने पेपर देकर निकले छात्रों पर लाठी-डंडों के अलावा चाकू से हमला कर दिया. हमले में 4 छात्र बुरी तरह जख्मी हो गए.
नई दिल्ली: दिल्ली के मयूर विहार फेज-2 में सर्वोदय विद्यालय के बाहर छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई. एक गुट ने पेपर देकर निकले छात्रों पर लाठी-डंडों के अलावा चाकू से हमला कर दिया. हमले में 4 छात्र बुरी तरह जख्मी हो गए. आरोपियों ने दौड़ा-दौड़ाकर छात्रों को चाकू मारे. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. घायलों को LBS अस्पताल ले जाया गया, जहां एक छात्र की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है, उसके शरीर पर कई चाकू लगे हैं.
झगड़े में शामिल सभी लोग नाबालिग
शुरुआती जांच के बाद पुलिस को पता चला है कि पुराने झगड़े में आरोपी छात्रों ने वारदात को अंजाम दिया. हमलावरों में स्कूली छात्रों के अलावा कुछ बाहरी लड़के भी शामिल थे. हमलावर भी नाबालिग ही बताए जा रहे हैं. पांडव नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी लड़कों की तलाश शुरू कर दी है.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
नाबालिग होने के करण पुलिस ने घायलों की पहचान को उजागर नहीं किया. सभी की उम्र 15 से 16 साल के बीच है और यह सभी त्रिलोकपुरी और कल्याणपुरी के रहने वाले हैं. शनिवार को 10वीं क्लास का अंग्रेजी का पेपर था. दोपहर करीब 1.30 बजे जैसे ही यह छात्र पेपर देकर बाहर निकले, स्कूल के बाहर पहले से खड़े छात्रों ने इन पर हमला कर दिया. पीड़ित छात्र बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे. छात्र पास के एक पार्क में घुस गए. वहां पहुंचकर आरोपी लड़कों ने इनकी बुरी तरह से पिटाई करने के बाद चाकू मार दिया. वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. झगड़े की सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन और राहगीर वहां पहुंच गए.
जांच में जुटी पुलिस
मामले की सूचना पुलिस को दी गई. बाद में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि घायल लड़कों और आरोपियों का पुराना झगड़ा है. इस वजह से ही हमला किया गया. पांडव नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर हमला करने वाले लड़कों की तलाश कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ लड़कों की पहचान भी कर ली गई है. उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.
LIVE TV