नई दिल्‍ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल रहा है. वहीं पार्टी का बड़ा नेता अपनी सीट खोता हुआ नजर आ रहा है. राज्‍य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से करीब 1500 मतों से पीछे चल रहे हैं. सपा की पल्‍लवी पटेल उन्‍हें तगड़ी चुनौती दे रही हैं. 


ये हैं पिछड़ने की वजहें 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिराथू में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ एसपी ने पल्लवी पटेल को टिकट देकर बड़ा दांव खेला था. वहीं बीएसपी के मुंसब अली उस्मानी के आने से मुकाबला और रोचक हो गया. सिराथू के सियासी समीकरण को देखते हुए कुर्मी वोट एसपी के पक्ष में जाते दिखे जिसका एकतरफा फायदा पल्लवी पटेल को मिला है. कुल मिलाकर मामला बिगड़ गया और मौर्य के लिए रास्‍ता मुश्किल हो गया. 


चुनाव आयोग के मुताबिक बृहस्पतिवार को शुरुआती दौर की मतगणना के बाद मौर्य को 28,387 वोट मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की पल्लवी पटेल को 30,901 वोट मिले. मौर्य को जहां अब तक 43.76 फीसदी वोट मिले हैं, वहीं पटेल को 47.63 फीसदी वोट मिले हैं.


यह भी पढ़ें: Election Result 2022: पंजाब में AAP को जीतते देख फूले नहीं समाए BJP के ये वरिष्‍ठ नेता, अपनी ही पार्टी को दे बैठे नसीहत! 


यूपी के कांग्रेस प्रेसिडेंट भी पिछड़े 


इन चुनावों में भी कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू तमकुही राज निर्वाचन क्षेत्र से पीछे चल रहे हैं. इस बीच, तमकुही राज से मौजूदा विधायक और उप्र कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू को अब तक 17,006 वोट मिले हैं और वह तीसरे स्थान पर हैं. 


यह भी पढ़ें: प्रियंका का जादू भी नहीं चला, नतीजों के बाद कांग्रेस नेतृत्व पर फिर उठने लगे सवाल


चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा उम्मीदवार असीम कुमार ने 51,222 मतों के साथ बढ़त बनाए रखी है, जबकि सपा के उदय नारायण को 20,958 मत मिले हैं. लल्लू को अब तक 16.42 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि कुमार को 49.46 फीसदी और सपा उम्मीदवार को 20.24 फीसदी वोट मिले हैं .