नार्थ कोरिया के हाइड्रोजन बम परीक्षण से सोना उछलकर 2017 में अब तक के सर्वोच्च स्तर पर
Advertisement

नार्थ कोरिया के हाइड्रोजन बम परीक्षण से सोना उछलकर 2017 में अब तक के सर्वोच्च स्तर पर

उत्तर कोरिया द्वारा शक्तिशाली हाइड्रोजन बम का परमाणु परीक्षण किये जाने का समाचार आने के बाद भू...राजनीतिक तनाव बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 200 रुपये उछलकर 30,600 रुपये प्रति दस ग्राम की नई ऊंचाई को छू गया. यह सोने का इस वर्ष का अब तक का उच्चतम स्तर है.इसके अलावा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से भी सोना इस वर्ष के उच्चतम स्तर को छू गया.औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कंपनियों की उठान बढ़ने से चांदी की कीमत भी 200 रुपये की तेजी के साथ 41,700 रुपये प्रति किग्रा हो गई.

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.71 प्रतिशत बढ़कर 1,333.80 डॉलर प्रति औंस हो गया (फाइल फोटो)

नयी दिल्ली: उत्तर कोरिया द्वारा शक्तिशाली हाइड्रोजन बम का परमाणु परीक्षण किये जाने का समाचार आने के बाद भू...राजनीतिक तनाव बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 200 रुपये उछलकर 30,600 रुपये प्रति दस ग्राम की नई ऊंचाई को छू गया. यह सोने का इस वर्ष का अब तक का उच्चतम स्तर है.इसके अलावा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से भी सोना इस वर्ष के उच्चतम स्तर को छू गया.औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कंपनियों की उठान बढ़ने से चांदी की कीमत भी 200 रुपये की तेजी के साथ 41,700 रुपये प्रति किग्रा हो गई.

बाजार सूत्रों ने कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा हाइड्रोजन बम का परीक्षण किये जाने के बाद भू...राजनीतिक तनाव के बढ़ने से निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प की तलाश में लग गये जिससे सर्राफा बाजार में लिवाली का जोर बढ़ गया और विदेशी बाजारों में सोना 10 माह के उच्चतम स्तर को छू गया.

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.71 प्रतिशत बढ़कर 1,333.80 डॉलर प्रति औंस हो गया.राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200-200 रुपये मजबूत होकर क्रमश: 30,600 रुपये और 30,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. पिछले दो कारोबारी सत्रों में इसमें 350 रुपये की तेजी आई थी. हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,600 रुपये पर अपरिवर्तित रही.

सोने की ही तरह से चांदी तैयार भी 200 रुपये चमककर 41,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. जबकि साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी 540 रुपये की बढ़त लेकर 40,560 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी. चांदी सिक्कस में कोई बदलाव नहीं हुआ. सिक्का (लिवाल) 74 हजार रुपये तथा सिक्का (बिकवाल) 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत रहा.

भू राजनीतिक तनाव के बीच सेंसेक्स 190 अंक टूटा
उत्तर कोरिया के हाइडूोजन बम परीक्षण के बाद भू राजनीतिक तनाव बढ़ने के चलते निवेशकों की बिकवाली से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 190 अंक टूटकर 31,702.25 अंक पर आ गया.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 61.55 अंक या 0.62 प्रतिशत के नुकसान से 9,912.85 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह 9,900 अंक के स्तर से नीचे भी आया. ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों ने हालिया लाभ वाले शेयरों में मुनाफा काटा जिससे बाजार में गिरावट आई.

प्रमुख कंपनियों में अडाणी पोटर्स, इन्फोसिस, एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.6 प्रतिशत तक की गिरावट आई. ज्यादातर एशियाई बाजार नुकसान के साथ बंद हुए. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नीचे चल रहे थे. उत्तर कोरिया ने कल अपना सबसे ताकतवर परमाणु परीक्षण किया.

इसके चलते निवेशकों का रुख सुरक्षित विकल्पों मसलन सोना, चांदी की ओर हो गया है. दोपहर के कारोबार में रुपया भी 16 पैसे टूटकर 64.18 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था. शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे चढ़ा था.

Trending news