उमा भारती के करीबी प्रहलाद पटेल ने 'मोदी कैबिनेट' में राज्यमंत्री के तौर पर बनाई जगह
Advertisement
trendingNow1533454

उमा भारती के करीबी प्रहलाद पटेल ने 'मोदी कैबिनेट' में राज्यमंत्री के तौर पर बनाई जगह

2014 में प्रहलाद पटेल केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुए थे. बता दें कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 28 पर जीत हासिल की है. 

लोकसभा चुनाव 2019 में पटेल ने तीन लाख से ज्यादा मतों से जीत हासिल की थी.

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश की दमोह लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाले बीजेपी सांसद प्रहलाद पटेल अब मोदी कैबिनेट में शामिल हो गए हैं. प्रहलाद पटेल ने केंद्र सरकार में राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. इससे पहले वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे थे. प्रहलाद पटेल उमा भारती के करीबी माने जाते हैं और वाजपेयी सरकार में कोयला राज्य मंत्री रह चुके हैं. 2014 में भी प्रहलाद पटेल ने दमोह सीट से लोकसभा चुनाव जीता था. हालांकि, 2014 में वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुए थे. बता दें कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 28 पर जीत हासिल की है. 

 

ऐसा रहा है प्रहलाद पटेल का राजनीतिक सफर

1. प्रहलाद पटेल का जन्म 28 जून 1960 को नरसिंहपुर जिले की गोटेगांव तहसील में हुआ था. 

2. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार में पटेल कोयला मंत्रालय में राज्यमंत्री बने थे. 

3. पटेल चार बार सांसद रह चुके हैं. पटेल पहली बार 1989 में सांसद बने थे. उसके बाद 1996 और 1999 में मध्य प्रदेश के बालाघाट से चुनाव जीता था.

4. पटेल बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं और पेशे से अधिवक्ता हैं.

5. लोकसभा चुनाव 2019 में पटेल ने तीन लाख से ज्यादा मतों से जीत हासिल की थी.

6. स्कूली शिक्षा करने के बाद उन्होंने बीएससी, एलएलबी और फिर फिलॉसफी में एमए आदर्श विज्ञान महाविद्यालय और यूटीडी. रानी दुर्गावती विश्‍वविद्यालय जबलपुर (मध्‍य प्रदेश) से किया.

7. प्रहलाद पटेल ने बीजेपी के युवा संगठन भारतीय जनता युवा मोर्चा से राजनीति की शुरुआत की.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news