बाढ़ से तबाह हुई महाराष्ट्र के 'मैनचेस्टर' इचलकरंजी की पॉवर लूम इंडस्ट्री, 200 करोड़ का नुकसान
topStories1hindi564780

बाढ़ से तबाह हुई महाराष्ट्र के 'मैनचेस्टर' इचलकरंजी की पॉवर लूम इंडस्ट्री, 200 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र के मैनचेस्टर नाम से मशहूर इचलकरंजी की पॉवरलूम इंडस्ट्री की कमर बाढ़ और बारिश ने तोड़ दी है.

बाढ़ से तबाह हुई महाराष्ट्र के 'मैनचेस्टर' इचलकरंजी की पॉवर लूम इंडस्ट्री, 200 करोड़ का नुकसान

कोल्हापुर: महाराष्ट्र के मैनचेस्टर नाम से मशहूर इचलकरंजी की पॉवरलूम इंडस्ट्री की कमर बाढ़ और बारिश ने तोड़ दी है. लगभग 15 दिन पानी में रहने के कारण पॉवरलूम खराब हो चुके हैं. यहां लगभग 1000 से जादा पॉवरलूम यूनिट को नुकसान हुआ है. यह नुकसान 200 करोड़ रुपये का है. अब पॉवरलूम फिर से शुरू होने के लिए तीन से चार माह लगेंगे. अब लगभग 5 हजार पॉवरलूम मजदूर तीन से चार माह के लिए बेरोजगार हो गए हैं. पॉवरलूम के मालिकों ने कर्ज माफी की मांग के साथ मरम्मत के लिए सरकार से मदद मांगी है.


लाइव टीवी

Trending news