YS Yediurppa के मंत्री का विवादित बयान, बोले- 'किसी Muslim को नहीं देंगे पार्टी टिकट'
Advertisement
trendingNow1796362

YS Yediurppa के मंत्री का विवादित बयान, बोले- 'किसी Muslim को नहीं देंगे पार्टी टिकट'

कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री और बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा (BJP Leader KS Eshwarappa) ने एक विवादित बयान दे डाला है. उन्होंने साफ कहा कि बीजेपी (BJP) किसी मुसलमान को टिकट नहीं देगी.

फाइल फोटो

बेंगलुरु: कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री और बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा (BJP Leader KS Eshwarappa) ने एक विवादित बयान दे डाला है. उन्होंने साफ कहा कि बीजेपी (BJP) किसी मुसलमान को टिकट नहीं देगी. हिंदुओं में किसी भी जाति का हो, बीजेपी उसे टिकट दे देगी.

  1. कर्नाटक के मंत्री का बयान, बीजेपी को नहीं देंगे टिकट
  2. हिंदुओं को देंगे टिकट, मुसलमानों को नहीं
  3. ग्रामीण विकास मंत्री हैं ईश्वरप्पा

ईश्वरप्पा का विवादित बयान
ईश्वरप्पा ने कहा कि बीजेपी (BJP) हिंदुओं के किसी भी समुदाय को पार्टी का टिकट दे सकते हैं. शायद लिंगायत, कुरुबा, वोक्कालिगा या ब्राह्मण, लेकिन निश्चित रूप से मुसलमानों को नहीं दिया जाएगा.

कांग्रेस में नाकाम रहीं Urmila Matondkar थामेंगी शिवसेना का दामन

बेलगावी को लेकर बयान
कर्नाटक के बेलगावी (Belgavi) लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव होने हैं. ऐसे में यहां उन्होंने कहा कि बेलगावी हिंदुत्व का केंद्र है और टिकट इसके समर्थकों में से किसी को दिया जाएगा.

उप चुनाव में बीजेपी को जीत
गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधानसभा सीटों पर उपचुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी। बेंगलुरू को आरआर नगर और टुमकुरू को सिरा में बीजेपी ने जीत का परचम फहराया था।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news