कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री और बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा (BJP Leader KS Eshwarappa) ने एक विवादित बयान दे डाला है. उन्होंने साफ कहा कि बीजेपी (BJP) किसी मुसलमान को टिकट नहीं देगी.
Trending Photos
बेंगलुरु: कर्नाटक के ग्रामीण विकास मंत्री और बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा (BJP Leader KS Eshwarappa) ने एक विवादित बयान दे डाला है. उन्होंने साफ कहा कि बीजेपी (BJP) किसी मुसलमान को टिकट नहीं देगी. हिंदुओं में किसी भी जाति का हो, बीजेपी उसे टिकट दे देगी.
ईश्वरप्पा का विवादित बयान
ईश्वरप्पा ने कहा कि बीजेपी (BJP) हिंदुओं के किसी भी समुदाय को पार्टी का टिकट दे सकते हैं. शायद लिंगायत, कुरुबा, वोक्कालिगा या ब्राह्मण, लेकिन निश्चित रूप से मुसलमानों को नहीं दिया जाएगा.
कांग्रेस में नाकाम रहीं Urmila Matondkar थामेंगी शिवसेना का दामन
बेलगावी को लेकर बयान
कर्नाटक के बेलगावी (Belgavi) लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव होने हैं. ऐसे में यहां उन्होंने कहा कि बेलगावी हिंदुत्व का केंद्र है और टिकट इसके समर्थकों में से किसी को दिया जाएगा.
उप चुनाव में बीजेपी को जीत
गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधानसभा सीटों पर उपचुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी। बेंगलुरू को आरआर नगर और टुमकुरू को सिरा में बीजेपी ने जीत का परचम फहराया था।