कुमारस्वामी को उम्मीद, कांग्रेस के समर्थन से 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी सरकार
trendingNow1529658

कुमारस्वामी को उम्मीद, कांग्रेस के समर्थन से 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी सरकार

कार्यकाल के एक साल पूरे होने के मौके पर उन्होंने किसानों के लिए फसल कर्ज माफी सहित विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों की घोषणा की. 

कुमारस्वामी को उम्मीद, कांग्रेस के समर्थन से 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी सरकार

बेंगलुरू: कांग्रेस के साथ रिश्तों में खिंचाव के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने बुधवार को उम्मीद जतायी कि उनकी सरकार गठबंधन सहयोगी तथा अन्य के समर्थन और आशीर्वाद से पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी.

कार्यकाल के एक साल पूरे होने के मौके पर उन्होंने किसानों के लिए फसल कर्ज माफी सहित विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों की घोषणा की. 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं राज्य के लोगों, अपने पिता, मार्गदर्शक और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, के सी वेणुगोपाल (एआईसीसी महासचिव), सिद्धरमैया (सीएलपी नेता), सभी जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों का शुक्रिया अदा करता हूं.’’ 

जेडीएस नेता ने एक संदेश में कहा, ‘‘उम्मीद है कि आपके समर्थन और आशीर्वाद से अगले चार साल तक यह सरकार चलती रहेगी.’’ 

Trending news