मैं शेर का बच्चा... कुणाल कामरा बवाल पर अब आया एकनाथ शिंदे की ललकार का वीडियो
Advertisement
trendingNow12692285

मैं शेर का बच्चा... कुणाल कामरा बवाल पर अब आया एकनाथ शिंदे की ललकार का वीडियो

Eknath Shinde Kunal Kamra: कुणाल कामरा के 'गद्दार' जोक पर सियासी बवाल बढ़ता दिख रहा है. तोड़फोड़ के मामले में कुछ गिरफ्तारियां हुई हैं. इस बीच भाजपा और शिंदे की पार्टी के लोग उनका एक वीडियो शेयर कर रहे हैं.

मैं शेर का बच्चा... कुणाल कामरा बवाल पर अब आया एकनाथ शिंदे की ललकार का वीडियो

कुणाल कामरा के आपत्तिजनक जोक पर महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने साफ कह दिया है कि इस तरह की चीज को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने कॉमेडी शो में एक गीत के जरिए एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था. अब 24 घंटे के भीतर शिंदे की ललकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया है.

हां, इस वीडियो में दिखाई देता है कि शिंदे गरजते हुए कहते हैं, 'है शेर का बच्चा है, शेर का बच्चा, खुलेआम किया. हिम्मत है. हिम्मत है तुम्हारे में. अरे जनता ने तम्हें तुम्हारी जगह दिखा दी.' तीन दिन पुराने भाषण के इस हिस्से को कामरा के उस तंज के जवाब के तौर पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें शिंदे पर शिवसेना छीनने का आरोप लगाया गया है. महाराष्ट्र विधानसभा में शिंदे तीन दिन पहले उद्धव ठाकरे पर जमकर बरसे थे. यह वीडियो उसी समय का है. आप भी देखिए.

उद्धव ठाकरे ने आज खुलकर कुणाल कामरा का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि कुणाल कामरा ने कुछ भी गलत नहीं कहा है. जो गद्दार है उसे गद्दार कहना हमला नहीं है. पूरा गाना सुनिए.

रविवार को कामरा ने शो की क्लिप अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डाली, तो हंगामा मच गया. शिवसैनिकों ने उनके ऑफिस में तोड़फोड़ की. इसमें 11 शिव सैनिकों को गिरफ्तार किया गया है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गीत के माध्यम से अपमानित करने की कोशिश की है, यह गलत है. हम इसकी निंदा करते हैं, ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.

सीएम ने कहा कि कुणाल कामरा को यह समझना चाहिए कि 2024 के चुनाव में जनता ने साफ कर दिया है कि कौन गद्दार है और कौन खुद्दार है. दिवंगत शिवसेना प्रमुख हिंदू उदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की विरासत एकनाथ शिंदे के पास है. जनता ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है इसलिए कोई भी स्टैंडअप कॉमेडियन खड़ा होकर उन्हें इस तरह 'गद्दार' नहीं कह सकता. जनता ने यह दिखा दिया है कि जिन्होंने गद्दारी की, जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे के विचारों के साथ विश्वासघात किया, उन्हें जनता ने घर भेज दिया है.

उन्होंने कहा, 'मैं मानता हूं किसी को भी कॉमेडी करने का अधिकार है, व्यंग्य कसने का भी अधिकार है. हमारे ऊपर भी चाहें जितना व्यंग्य कसिए, इसमें किसी को भी कोई दर्द नहीं है लेकिन अगर कोई जानबूझकर इतने बड़े नेताओं को अपमानित और बदनाम करता है, तो मुझे लगता है कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, वह उसके खिलाफ की जाएगी.' सीएम फडणवीस ने कहा कि कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए.

अब इस मामले में राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. कई लोगों ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला करार दिया है, जबकि कुछ का मानना है कि कॉमेडी की भी एक सीमा होनी चाहिए.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;