कुणाल कामरा विवाद: जब राजू श्रीवास्तव ने ज्यादा बच्चों पर उड़ाया था मजाक, लालू यादव ने क्या किया था?
Advertisement
trendingNow12693226

कुणाल कामरा विवाद: जब राजू श्रीवास्तव ने ज्यादा बच्चों पर उड़ाया था मजाक, लालू यादव ने क्या किया था?

Raju Srivastav Comedy: जब से कुणाल कामरा का 'गद्दार' वाला कॉमेडी वीडियो सामने आया है, महाराष्ट्र में शिंदे सेना के समर्थक आक्रामक हैं. तोड़फोड़ भी की है. सीएम फडणवीस ने कुणाल की कॉमेडी को बर्दाश्त न करने की बात कही है. ऐसे समय में लोग लालू यादव पर राजू श्रीवास्तव की कॉमेडी को याद कर रहे हैं. 

कुणाल कामरा विवाद: जब राजू श्रीवास्तव ने ज्यादा बच्चों पर उड़ाया था मजाक, लालू यादव ने क्या किया था?

Kunal Kamra Controversy: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर जोक कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ा सकता है. फिलहाल कुणाल ने माफी नहीं मांगने की बात कहते हुए आयोजन स्थल पर तोड़फोड़ को मूर्खतापूर्ण कहा है. मिल रही धमकियों को लेकर कामरा ने कहा, 'भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हमारे अधिकार का उपयोग केवल शक्तिशाली और अमीर लोगों की चापलूसी करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए... एक शक्तिशाली व्यक्ति की मजाक को बर्दाश्त न कर पाने की अक्षमता मेरे अधिकार की प्रकृति को नहीं बदलती. जहां तक मुझे पता है, हमारे नेताओं और राजनीतिक व्यवस्था का मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं है.' इसके बाद सोशल मीडिया पर एक बहस शुरू हो गई है. लोग राजू श्रीवास्तव के पुराने वीडियो खंगाल रहे हैं. कुछ फिर से शेयर भी कर रहे हैं जिसमें वह लालू प्रसाद यादव जैसे बड़े नेताओं पर व्यंग्य करते सुने जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध है.

इस वीडियो में दिखाई देता है कि कार्यक्रम में सामने लालू यादव बैठे हैं और कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव मंच पर बोलने के लिए पहुंचे. राजू अब अपना परफॉर्मेंस देते हैं, 'ओबामा ने लालू से पूछा. मिस्टर लालू, मिस्टर लालू... तुम्हें स्विमिंग आता है. नहीं हमें तो नहीं आता है (लालू का जवाब) अरे स्विमिंग तो कुत्ता भी कर लेता है. लालू का जवाब- आपको आता है. यस - ओबामा का जवाब. लालू बोले- तो आपमें और कुत्ते में क्या फर्क है.' जनता खिलखिलाकर हंस पड़ी और लालू भी हंसते हुए माथा पकड़ लिए.

परिवार नियोजन फेल... कांग्रेस जिम्मेदार

राजू ने आगे बोलना शुरू किया कि सारे नेताओं में जो मेरी जानकारी है सबसे ज्यादा मेहनती लालू जी हैं. हर तरह से. और 120 करोड़ हैं हम लोग. अब पब्लिक को इशारा समझ में आया और कार्यक्रम में तालियां बज उठीं. लोग मुस्कुरा दिए. लालू भी हंस रहे थे. राजू ने आगे कहा, 'ये भी तारीफ की बात है. हर एक को ये नसीब नहीं है. एक बार इनसे कहा गया कि देश के सब नेताओं में सबसे ज्यादा बच्चे आपके हैं. तो लालू जी बोले- इसका जिम्मेदार कांग्रेस है.' लोग हंस पड़े.

राजू आगे बोलते रहे, 'इसके पीछे कांग्रेस का हाथ है. फैमिली प्लानिंग की प्लानिंग कांग्रेस लेकर आई थी और उस जमाने में हम विपक्ष में थे तो उनकी हर योजना का विरोध करना हमारा धर्म था.' लालू हाथ से इशारा करते हुए खिलखिलाकर हंस पड़े.

जब लालूजी सुपरमैन हो गए...

राजू ने कहा कि जब ऋतिक रोशन वाली फिल्म बहुत हिट हुई तो कलेक्शन देखकर अंग्रेजों के कान खड़े हो गए. उन्होंने कहा कि ओरिजनली तो सुपरमैन फिल्म हमारी है. तो वे सुपरमैन बनाने के लिए इंडिया आए. उन्होंने ऑडिशन लिया. सब रिजेक्ट हो गए लालू जी सिलेक्ट हो गए.

लाल चड्ढी काहे पहिने हैं...

दिवंगत कलाकार ने तब सीन बताते हुए कहा, 'पहले सीन में आदरणीय हमारी भाभी जी बोलीं, राबड़ी जी बोलीं- ऐ जी, इ नीला कपरवा पहिन के काहे उड़ते हैं. और ऊपरे से लाल चड्ढी पहिन लिए हैं. केतना चमकता है... आप जब से सुपरमैन बने हैं डेहरी दरवाजे से काहे नहीं निकलते हैं. छत फोर फोर के निकलते हैं... ऊपर उड़ते रहते हैं तो नीचे गाय-भैंस देखती रहती हैं कि साहब कब उतरेंगे और चारा देंगे.' कैमरे ने लालू पर फोकस किया तो वह चेहरे पर हाथ रखकर हंस रहे थे. राजू का सितंबर 2022 में निधन हो गया.

अब देखिए कुणाल कामरा का वो वीडियो, जिस पर बवाल हो रहा है.

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कहा है कि वह अपने खिलाफ की गई किसी भी कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस और अदालतों के साथ सहयोग करने को तैयार हूं. इस मामले में लोग भी दो खेमों में बंटे दिख रहे हैं. कुछ लोग इसे व्यंग्य की तरह तो कुछ अपमान मान रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर लालू के वीडियो के जरिए कहा जा रहा है कि लालू यादव भी इसे अपमान मान सकते थे लेकिन वह तो कॉमेडी को कॉमेडी की तरह ही ले रहे थे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;