Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा ने हाल ही में अपने कॉमेडी में एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था. वहीं अब कॉमेडियन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह राहुल गांधी पर कमेंट कर रहे हैं.
Trending Photos
Kunal Kamra Controversy: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित जोक करने के बाद बुरे फंस गए हैं, हालांकि यह पहली बार नहीं है जब वह अपनी हरकतों के कारण विवादों से घिरे हों. वहीं अब कुणाल कामरा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बयान देते हुए नजर आ रहे हैं.
राहुल गांधी पर टिप्पणी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कुणाल कामरा राहुल गांधी को लेकर कुछ टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं.
Everyone must see this video of Kunal Kamra, he removed it from his Youtube
pic.twitter.com/6P10h8PEhC— Chota Don (@choga_don) March 24, 2025
उन्होंने कहा,' समस्या ये है कि हम राहुल गांधी को लीडर के तौर पर सीरियस ही नहीं लेते हैं. सबने एकसाथ हर मौके पर फैसला किया है कि हम उसे इलेक्ट नहीं करेंगे क्योंकि ये साफ तौर पर जाहिर है कि लोग कांग्रेस को इसलिए वोट नहीं कर रहे हैं क्योंकि उसका अध्यक्ष राहुल गांधी है, जिसे बिल्कुल भी सीरियस नहीं लिया जा सकता है.
डिलीट किया वीडियो
कुणाल कामरा का यह वीडियो काफी सालों पुरानाा बताया जा रहा है, हालांकि अब यह तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग कामरा के पुराने विवादित ट्वीट भी शेयर कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुणाल कामरा ने यह वीडियो अपने यूट्यूब से डिलीट कर दिया है.
कैसे खड़ा हुआ विवाद
कुणाल कामरा अपने मुंबई स्टैंडअप शो के दौरान विवादों में आए हैं. शो में उन्होंने महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा. यहां तक की उन्होंने एकनाथ शिंदे को गद्दार तक बोला. स्टैंडअप कॉमेडियन की इस टिप्पणी के बाद से हंगामाना मच गया और गुस्साई शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के जिस होटल में उनका शो हुआ था वहां के स्टूडियो में खूब तोड़फोड़ मचाई.