Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुनाल कामरा लगातार सुर्खियों में हैं. कामरा का वीडियो वायरल होने के बाद सत्ताधारी शिवसेना के नेता राहुल कनाल ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में कामरा के खिलाफ शिकायत दी थी जिसमें आरोप लगाया गया है कि कामरा ने एक क्लब में आयोजित LIVE शो में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी.
Trending Photos
Kunal Kamra Eknath Shinde Jibe: कॉमेडियंस और विवादों का चोली दामन का साथ है. कॉमेडियन कोई भी हो अक्सर विवादों में ही रहता है. कपिल शर्मा से लेकर कुणाल कामरा तक तमाम एपिसोड और बयान सामने आ चुके हैं, जिनमें जबरदस्त विवाद हुआ. कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बताते हैं. उनका कहना है कि विवादों से पब्लिसिटी मिलती है तो लाइक्स-शेयर-सब्सक्राइबर्स बढ़ते हैं, शायद इसीलिए कॉमेडियंस मौका मिलते ही चौका लगाते हुए विवादित बयान देकर माहौल बना देते हैं. एकनाथ शिंदे और कुणाल कामरा विवाद बढ़ता जा रहा है. इस बीच कुणाल कामरा ने पुलिस से बातचीत में बड़ा बयान दिया है.
गद्दार और देशद्रोही?
आपको बताते चलें कि कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने शो में बॉलीवुड की फिल्म 'दिल तो पागल है' के गीत पर पैरोडी बनाया है. इस गीत के जरिये उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तीखे कमेंट किए हैं. कामरा के तमाम बयानों को लेकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उस हैबिटेट कॉमेडी स्टूडियो में तोड़फोड़ की जहां प्रोग्राम हुआ था. कामरा ने अपनी कॉमेडी में तंज का तड़का लगाते हुए कहा, 'मेरी नज़र से तुम देखो तो गद्दार नजर वो आए... हाय..हाय.' अब हर कोई इसी मुद्दे पर अपनी राय दे रहा है.
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कुणाल विवादों में घिरे हैं. अगर आप कुणाल कामरा के फैन नहीं हैं तो आइए आपको फटाफट याद दिला देते हैं कि कुणाल कामरा आखिर हैं कौन?
कौन हैं कुणाल कामरा?
3 अक्टूबर 1988 को जन्में कामरा स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. जो लाइफ की बेतुकी बातों पर कॉमेडी करते हैं. उनकी परफॉर्मेंस में बैचलर लाइफ, पॉलिटिक्स, कैब ड्राइवर और टीवी विज्ञापनों पर फोकस रहता है. 2013 में मुंबई के एक क्लब में आयोजित एक शो में उन्होंने जिस करियर की शुरुआत की उसने उन्हें करोड़पति बना दिया. कामरा ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने 2017 में एक शो यूट्यूब पर शुरू किया था, जिसमें वो दिग्गजों का इंटरव्यू करते थे. कामरा के शो में आए गेस्ट लिस्ट पर नजर डालें तो कुणाल कामरा ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, जेएनयू वाले उमर खालिद, शेहला रशीद समेत रवीश कुमार का इंटरव्यू लिया था. यूट्यूब पर उनके चैनल के 2.31 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. इंस्टा पर कामरा के एक मिलियन तो मस्क के एक्स पर कुणाल कामरा के 2.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुणाल कामरा की नेट वर्थ करोड़ों में है. सोशल मीडिया से होने वाली कमाई के अलावा कुणाल कामरा अपने शो के जरिए भी चांदी काटते हैं. एक शो के लिए वह 12 से 15 लाख रुपये तक की फीस लेते हैं.
आजकल मिल रही देख लेने की धमकियों से पहले 2017 में YouTube पर अपलोड क्लिप के कारण धमकियां मिली थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ताजा बयान को लेकर कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस से कहा है कि उन्हें 'गद्दार' या 'देशद्रोही' वाले बयान पर पछतावा नहीं है. आपको बताते चलें कि कामरा के उस बयान को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के संदर्भ में देखा जा रहा है.
मामले पर सियासत
कुणाल कामरा के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है. CM देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार को लो लेवल की कॉमेडी और उपमुख्यमंत्री के अनादर तक नहीं बढ़ाया जा सकता.' शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा, किराए का कॉमेडियन पैसों के लिए हमारे नेता पर टिप्पणी कर रहा है.' विपक्ष के नेता रोहित पवार ने कहा, 'कलाकारों को संभलकर बोलना चाहिए.'
माफी तभी मांगूंगा...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कामरा ने मुंबई पुलिस से ये भी कहा, 'वो तभी माफ़ी मांगेंगे जब कोर्ट उन्हें ऐसा करने को कहेगा'. पुलिस सूत्रों ने आगे बताया कि कामरा ने उन अफवाहों का खंडन किया कि उन्हें शिंदे को निशाना बनाने के लिए विपक्ष द्वारा भुगतान किया गया था.
एक्शन... तोड़फोड़ और पूरा मामला
कुछ समय पहले मुंबई के उस स्टूडियो जहां कामरा का शो हुआ था, उसे नगर निकाय ने कानूनों के उल्लंघन का हवाला देते हुए उस पर एक्शन लिया था. तभी से कामरा सुर्खियों में बने हुए हैं.
Maharashtra pic.twitter.com/FYaL8tnT1R
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 23, 2025
कामरा का बयान, शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा स्टूडियो में की गई तोड़फोड़ के बाद सामने आया. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ठाणे में एक पुलिस स्टेशन के बाहर कामरा की तस्वीर जलाई. ये इलाके को शिंदे का गढ़ माना जाता है. विवाद कामरा के उस बयान से शुरू हुआ था जिसमे उन्होंने शिवसेना में दो फाड़ के लिए जिम्मेदार नेता का नाम लिए बिना 'गद्दार' और 'देशद्रोही' शब्दों का इस्तेमाल किया.
गौरतलब है कि साल 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह के बाद शिवसेना में 2 फाड़ हो गए थे और कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी की बैसाखियों पर टिकी उद्धव ठाकरे की सरकार गिर गई थी. सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने कामरा के खिलाफ पुलिस में शिकायत की तो स्टूडियो में तोड़फोड़ करने वालों पर एफआईआर हुई है.