Kunal Kamra Nirmala Sitharaman: विवादों में घिरे मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने फिर सनसनी मचा दी है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसने के बाद अब कॉमेडियन ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा है.
Trending Photos
Kunal Kamra Nirmala Sitharaman: विवादों में घिरे मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने फिर सनसनी मचा दी है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसने के बाद अब कॉमेडियन ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा है. कुणाल कामरा ने पैरोडी सॉन्ग रिलीज कर निर्मला सीतारमण पर तीखा हमला किया है. कामरा के वायरल वीडियो में उन्होंने महंगाई और टैक्स को मुद्दा बनाकर वित्त मंत्री का मजाक उड़ाया है. इस वीडियो में कामरा ने निर्मला सीतारमण को 'साड़ी वाली दीदी' कहा है, जिसपर अब बवाल मचा हुआ है.
साड़ी वाली दीदी..
कुणाल कामरा ने निर्मला सीतारमण पर तंज कसते हुए अपने नए पैरोडी सॉन्ग की शुरुआत में कहा कि.. आपका टैक्स का पैसा हो रहा है हवा हवाई. देश में इतनी महंगाई, सरकार के साथ है आई. लोगों की लूटने कमाई, साड़ी वाली दीदी है आई. सैलरी चुराने ये है आई, मिडल क्लास दबाने ये है आई. पॉपकॉर्न खिलाने ये है आई, कहते हैं इसको निर्मला ताई... कामरा ने अपने इस गाने से मैसेज देने की कोशिश की है कि आम जनता का टैक्स का पैसा बेकार हो रहा है और मिडल क्लास की जेब ढीली हो रही है.
JNU और BHU का जिक्र
कामरा ने निर्मला सीतारमण के फैसलों और नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो जेएनयू की छात्रा हैं जिसकी देश को जरूरत थी.. लेकिन अगर वो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय यानी बीएचयू से पढ़ी होतीं तो शायद बेहतर वित्त मंत्री बनतीं. कामरा ने अपने गाने के जरिये सरकार पर तानाशाही का भी आरोप लगाया. कॉमेडियन ने अपने गाने में सरकार को 'तानाशाह' बताते हुए कहा कि इन सड़कों की बर्बादी करने सरकार है आई, मेट्रो है इनके मन में, खोद कर ले अंगड़ाई. ट्रैफिक बढ़ाने ये है आई, ब्रिज गिराने ये है आई.. कहते हैं इसको तानाशाही. कामरा ने अपने गाने के जरिये उन सरकारी योजनाओं पर निशाना साधा जिनके चलते लोगों को परेशानी हो रही है. जैसे सड़क की खुदाई, ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था.
कॉर्पोरेट कर्मचारियों पर ज्यादा टैक्स का बोझ..
कुणाल कामरा ने सरकार की टैक्स नीति पर भी तंज कसते हुए कहा कि कुछ फर्क नहीं पड़ता आपके सपनों का.. वो कचरे के डिब्बे में चला जाता है. कॉर्पोरेट में काम करने वाला कर्मचारी.. कॉर्पोरेट से ज्यादा टैक्स भरता है. कामरा ने इशारों-इशारों में कह दिया कि सरकार के फैसले मिडिल क्लास पर भारी पड़ते हैं और उनकी मेहनत की कमाई पर सबसे ज्यादा टैक्स का बोझ डाला जाता है.
एकनाथ शिंदे पर तंज फिर बवाल
इससे पहले जब कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था तो मुंबई के खार में शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने होटल और कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की थी. इसी होटल में कुणाल कामरा का शो हुआ था. शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर खार पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. आरोप है कि कामरा ने शिंदे के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं.
शिवसेना कार्यकर्ताओं पर भी FIR
कामरा की शिंदे पर तंज वाली पैरोडी रिलीज होने के बाद हुए बवाल में पुलिस ने 40 शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है. इस सभी पर कॉमेडी शो के स्थल पर तोड़फोड़ का आरोप है. सोमवार को पुलिस ने शिवसेना के पदाधिकारी राहुल कनाल समेत 11 लोगों को अरेस्ट किया. अदालत ने गिरफ्तारी वाले दिन राहुल कनाल को जमानत पर रिहा कर दिया.