साढ़े 3 किलो सोना, 26 किलो चांदी, एक पिस्टल; जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं राजा भैया
शनिवार को रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh) ने शहर के अफीम कोठी सभागार पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और सपा प्रत्याशी गुलशन यादव ने भी शनिवार को ही नामांकन किया.
नई दिल्ली: प्रतापगढ़ में नामांकन के पांचवें दिन यानी शनिवार को रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh) ने शहर के अफीम कोठी सभागार पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और सपा प्रत्याशी गुलशन यादव ने भी शनिवार को ही नामांकन किया. इस दौरान राजा भैया के दोनों बेटे भी साथ रहे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम आत रहे और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रही.
इतनी है राजा भैया की संपत्ति
आपको बता दें कि राजा भैया कुंडा से 6 बार विधायक रहे हैं और पहली बार वह जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के निशान (Symbol) पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. राजा भैया ने 4 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. हलफनामे के मुताबिक राजा भैया 15 करोड़ 78 लाख 54 हजार 38 रुपये के मालिक हैं. वहीं साल 2017 में राजा भैया की संपत्ति 14 करोड़ 25 लाख 84 हजार 83 रुपये थी.
इतने आभूषणों और हथियारों के मालिक हैं राजा भैया
राजा भैया के पास साढ़े 3 किलो सोना, 26 किलो चांदी, एक पिस्टल, एक रायफल और एक बंदूक है. साथ ही उनकी पत्नी के नाम 4 किलो सोना,10 किलो 509 ग्राम चांदी आदि है.
यह भी पढ़ें: CM पद का चेहरा बनने के लिए सिद्धू ने चला आखिरी दांव? कही ये बड़ी बात
'सभी प्रत्याशी जीत रहे हैं'
राजा भैया के खिलाफ एक मुकदमा शेष बचा है. मीडिया से रूबरू होते हुए राजा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनका चुनाव वह स्वयं नहीं लड़ रहे हैं बल्कि पूरे कुंडा विधान सभा की जनता लड़ रही है. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि इस बार 18 प्रत्याशी उत्तर प्रदेश में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के सिंबल से चुनाव लड़ रहे हैं और पूरे प्रदेश में उनके सभी प्रत्याशी जीत रहे हैं.
सपा प्रत्याशी ने भी ठोंका जीत का दावा
वहीं समाजवादी पार्टी से पहली बार राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे गुलशन यादव ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और उन्होंने कुंडा में बाहुबल का जवाब बाहुबल से देने के साथ-साथ राजा भैया से खुद को खतरा भी बताया और पुलिस के आला अधिकारियों से मदद भी मांगी. इस दौरान गुलशन यादव काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने कहा कि कुंडा की जनता त्रस्त हो गई है और यदि वह चुनाव जीतते हैं तो कुंडा को आदर्श विधान सभा के रूप में विकसित करने का पूरा प्रयत्न करेंगे.
यह भी पढ़ें: दूल्हे ने छपवाया शादी का ऐसा कार्ड, हर तरफ हो रही चर्चा; आप भी करेंगे तारीफ
नामांकन के दौरान दिखाई दिए दोनों बेटे
राजा भैया के नामांकन में पहली बार उनके दोनों बेटे भी राजा भैया के साथ दिखाई दिए और वह मीडिया से भी रूबरू हुए. दोनों बेटे शहर के अफीम कोठी सभागार नामांकन स्थल पर पहुंचे और बयान देते हुए कहा कि वह अपने पापा का हाथ बता रहे हैं और कुंडा की जनता से एक बार फिर से राजा भैया को जिताने के लिए अपील कर रहे हैं.
LIVE TV