Cheetahs Kuno National Park: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए नामीबियन चीतों ने अब इसे अपना घर मान लिया है. कुछ दिन पहले ही दो नर चीतों को छोटे बाड़े से बड़े बाड़े में छोड़ा गया है. दोनों चीते पांच किलोमीटर के दायरे में फैले इस बाड़े की लगातार दूरी तय कर रहे हैं. भारत में 53 दिन बिता चुके इन चीतों ने एक दिन पहले ही अपना पहला शिकार किया था. चीतों ने चीतल का शिकार कर उसे अपना आहार बनाया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीतों ने किया पहला शिकार


अधिकारियों ने बताया कि चीतों को कूनो नेशनल पार्क में अन्य जानवरों के साथ अठखेलियां करते उन्हें दौड़ाते देखा गया है. यह अच्छा संकेत है कि दोनों चीते अपने नए घर को पसंद कर रहे हैं. अफ्रीका के दो चीतों ने 6-7 नवंबर की मध्यरात्रि में अपनी पहला शिकार कर इतिहास रचा था.


नए घर को अपना रहीं नई बिल्लियां


दो नर चीतों, 'फ्रेडी' और 'एल्टन' को 5 नवंबर की शाम क्वारंटाइन से बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया था. जहां उन्हें शिकार करने का मौका मिल रहा है. दोनों चीतों ने एक चीतल (चित्तीदार हिरण) को घेरकर उसका शिकार किया. कूनो में चीतों के इस शिकार को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह इंगित करता है कि जंगली बिल्लियां अपने नए घर के अनुकूल होने के लिए तैयार हैं.


यहां देखें वीडियोः



चीतों का पहला शिकार क्यों है खास?


चीतों का यह शिकार इसलिए भी विशेष है क्योंकि क्योंकि अफ्रीकी चीतों ने अब तक कभी चीतल नहीं देखा था. हिरण न तो नामीबिया में पाया जाता है, न ही पूरे अफ्रीकी महाद्वीप में.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर