कुशीनगर हादसा : पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- 'दोषियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई'
Advertisement

कुशीनगर हादसा : पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा- 'दोषियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई'

पीएम मोदी ने कहा यूपी सरकार इस हादसे की जांच कराएगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

फोटो साभार: फेसबुक/ Bharatiya Janata Party (BJP)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटे बीजेपी कार्यकर्ताओं और उम्‍मीदवारों से नमो ऐप के जरिए बातचीत की. इस बातचीत के दौरान उन्होंने यूपी के कुशीनगर में हुए ट्रेन और स्कूल कैब हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा, 'इस हादसे के बारे में जानकर दुख हुआ. इस कठिन परिस्थिति में भगवान उन माता-पिता को हौंसला दे, जिन्होंने अपने बच्चों को खोया है.'

  1. कुशीनगर में ट्रेन से टकराई थी स्कूल कैब
  2. इस हादसे में 13 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई
  3. यूपी सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

हादसे की जांच कराएगी यूपी सरकार
पीएम मोदी ने कहा यूपी सरकार इस हादसे की जांच कराएगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि गुरुवार सुबह कुशीनगर में एक रेलवे क्रॉसिंग पर स्कूल कैब और ट्रेन की टक्कर हो गई. इस हादसे में 13 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है. 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी जताया दुख
हादसे के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'कुशीनगर, उतर प्रदेश में मासूम बच्चों को ले जा रही बस की दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकाकुल परिवारों तथा घायल हुए लोगों, ख़ासकर बच्चों के साथ हैं.'

 

 

अधिकारियों ने की हादसे की पुष्टि
डिवाइन पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी विशुनपुरा थाने के दुदही रेलवे क्रॉसिंग के पास थावे-बढनी पैसेन्जर ट्रेन से उसकी टक्कर हो गई. एडिनशल एसपी (कुशीनगर) हरिगोविंद मिश्रा ने घटना में मृतक बच्‍चों और घायलों के बारे में पुष्टि की. मृतकों में ड्राइवर भी शामिल है. हादसे के चश्मदीद ने जी न्यूज से कहा कि 'जहां पर यह हादसा हुआ है, वहां पर एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग बनी हुई है. वहां पर एक गार्ड ट्रेन की आवाजाही पर झंडी देने के लिए खड़ा रहता है, लेकिन आज वहां कोई भी मौजूद नहीं था.' 

Trending news