Maharashtra News: महाराष्ट्र में महिलाओं के लिए चलाई जा रही 'लाडकी बहिन योजना' फिर विवादों में आई है. राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री दत्तात्रेय भरणे का कहना है कि इस योजना के कारण आर्थिक बोझ बढ़ रहा है.
Trending Photos
Maharashtra Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार की ओर चलाई जा रही 'लाडकी बहिन योजना' ने राज्य के बजट को डगमगा दिया है. ऐसा कहना है कि महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री दत्तात्रेय भरणे का. अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा कि इस योजना के कारण राज्य के सरकारी खजाने पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है. इसका खुलासा उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान किया.
ये भी पढ़ें- औरंगजेब से कम नहीं फडणवीस, कांग्रेस नेता के बयान पर बवाल, BJP का हंगामा; सुनाई खरी-खरी
योजना से बढ़ा आर्थिक बोझ
महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री दत्तात्रेय भरणे ने पुणे के इंदापुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि प्रदेश का कर्ज बढ़ने के कारण महायुति सरकार के बजट में पिछले हफ्ते 'लाडकी बहिन योजना' के लिए पैसे कम कर दिए गए थे. इस योजना के लिए तकरीबन 10 हजार करोड़ रुपए कम कर दिए गए हैं. योजना के तहत 21-65 की उम्र तक की महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये दिए जाते थे.
क्या है 'लाडकी बहिन योजना' ?
बता दें कि 'लाडकी बहिन योजना' को पिछले साल 2024 के जुलाई में शुरु किया गया था. इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव आने वाले थे. ऐसे में शिवसेना, NCP और भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के लालच से वादा किया किया की वे इस योजना के तहत हर महीने 2,100 रुपये देंगे. वहीं अब अल्पसंख्यक मंत्री ने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा,' सरकार पर 'लाडकी बहिन योजना' का आर्थिक बोझ है. यह मानना होगा. इसलिए मैं आपसे आग्रह करता हूं कि इस साल कम मांगे दें.' मतलब साफ है कि पैसे की कमी के कारण लोगों से कम मांगे करने के लिए कहा जा रहा है.
बंद हो जाएगी योजना?
योजना को लेकर अब विपक्ष के नेता सरकार पर निशाना साध रहे हैं. उनका आरोप है कि प्रदेश की महायुति सरकार 'लाडकी बहिन योजना' को बंद करने वाली है, हालांकि शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री शंभुराज देसाई ने इस बात को नकारा है. उन्होंने कहा,' सरकार की ओर से किसी मंत्री या नेता ने नहीं कहा कि हम 'लाडकी बहिन योजना' को बंद करने जा रहे हैं.'