Weather news: उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है. जल्द ही इसका असर मैदानी इलाकों में पड़ना तय माना जा रहा है. पहाड़ों में पारे में गिरावट आना इस बात का संदेश देता है कि मैदानी इलाकों में पहले गुलाबी फिर कड़ाके की ठंड पड़ने जा रही है.
Trending Photos
)
Weather news: मौसम के देशभर में अलग-अलग रंग दिखा रहा है. कहीं मूसलाधार बारिश तो कहीं भारी बर्फबारी 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ रही है. मौसम कहर ढा रहा है. हिमाचल में मंगलवार की शाम बस के ऊपर पहाड़ का हिस्सा गिरने से कई लोगों की मौत हो गई. जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड तक लोग मौसम की मार से प्रभावित हो रहे हैं. मौसम विभाग ने बुधवार के लिए अलर्ट और चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें- अस्पताल, 'ब्रह्मोस' वाली दिवाली और... पाकिस्तानी 'बाबा वेंगा' की खतरनाक भविष्यवाणी
ठंड की दस्तक!
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में बारिश-बर्फबारी से हालात अधिक खराब हैं. इसके अलावा पंजाब और उत्तर प्रदेश में भी बारिश से परेशानी बढ़ी है. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत NCR के इलाके में आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, केरल और कर्नाटक में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. 9 और 10 अक्टूबर से उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा से सर्द हवाएं चलने वाली हैं. पहाड़ों पर बर्फबारी हो चुकी है. वहां से ठंडी हवाएं उत्तर और मध्य भारत का तापमान गिरा सकती हैं.
बारिश-बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड
उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में लगातार भारी बारिश देखी जा रही है. तीनों राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी भी देखी गई है. शिमला, कुफरी, ऊना, कसौली, मंडी और मनाली में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. हेमकुंड साहिब में भी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के कारण पहाड़ी राज्यों में ठंड काफी बढ़ी है. वहीं कश्मीर के कुछ इलाकों में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक छूने लगा है.
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है. जल्द ही इसका असर मैदानी इलाकों में पड़ना तय माना जा रहा है. पहाड़ों में पारे में गिरावट आना इस बात का संदेश देता है कि मैदानी इलाकों में पहले गुलाबी फिर कड़ाके की ठंड पड़ने जा रही है.