DRDO को मिली बड़ी सफलता, अर्जुन टैंक से लॉन्च की लेजर एंटी गाइड मिसाइल
Advertisement
trendingNow1753195

DRDO को मिली बड़ी सफलता, अर्जुन टैंक से लॉन्च की लेजर एंटी गाइड मिसाइल

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने महाराष्ट्र के अहमदनगर स्थित फायरिंग रेंज से देश में विकसित लेजर निर्देशित एक टैंक विध्वंसक मिसाइल (Laser-guided Anti Tank Guided Missile) का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. 

(Photo-PTI)

नई दिल्लीः रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने महाराष्ट्र के अहमदनगर स्थित फायरिंग रेंज से देश में विकसित लेजर निर्देशित एक टैंक विध्वंसक मिसाइल (Laser-guided Anti Tank Guided Missile) का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मिसाइल चार किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है. प्रयोगिक परीक्षण के तहत मंगलवार को अहमदनगर में स्थित आर्म्ड कोर सेंटर एंड स्कूल स्थित केके रेंज में एक एमबीटी अर्जुन टैंक (MBT Arjun Tank a) से इस मिसाइल को दागा गया.

  1. महाराष्ट्र स्थित फायरिंग रेंज में अर्जुन टैंक से हुआ विध्वंसक मिसाइल का सफल परीक्षण
  2. 4 किलोमीटर की दूरी तक मार सकती है लेजर गाइड मिसाइल
  3. DRDO द्वारा विकसित तीसरी पीढ़ी का मुख्य युद्धक टैंक है अर्जुन

अधिकारियों ने कहा कि लेजर निर्देशित टैंक विध्वंसक मिसाइल (Laser-guided ATGM) से भारतीय सेना  (Indian Army) की युद्ध शक्ति महत्वूपर्ण रूप से बढ़ने की संभावना है, खासकर पाकिस्तान और चीन से लगती सीमाओं पर. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एटीजीएम के सफल प्रायोगिक परीक्षण पर डीआरडीओ को बधाई दी. 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अहमदनगर में केके रेंज से एमबीटी अर्जुन टैंक से लेजर निर्देशित टैंक विध्वंसक मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण करने के लिए बधाई, डीआरडीओ! भारत को डीआरडीओ की टीम पर गर्व है जो निकट भविष्य में आयात निर्भरता कम करने की दिशा में कड़ा परिश्रम कर रही है.’’

अधिकारियों ने कहा कि एटीजीएम पूर्ण सटीकता के साथ लक्ष्यों को निशाना बनाती है. अर्जुन टैंक डीआरडीओ (DRDO) द्वारा विकसित तीसरी पीढ़ी का मुख्य युद्धक टैंक है. पुणे स्थित आयुध अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान ने उच्च ऊर्जा पदार्थ अनुसंधान प्रयोगशाला तथा उपकरण अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के सहयोग से इस मिसाइल का विकास किया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news