बार-बार 'सर' सुनकर नाराज हुईं जज, कोर्ट में वकील को पढ़ाया पाठ; जानें क्या बोलीं
Advertisement

बार-बार 'सर' सुनकर नाराज हुईं जज, कोर्ट में वकील को पढ़ाया पाठ; जानें क्या बोलीं

नई दिल्लीः दिल्ली हाई कोर्ट में जज ने एक वकील को बार-बार 'सर' कहने पर ऐसा जवाब दिया कि सभी दंग रह गए. रेखा पल्ली दिल्ली हाईकोर्ट में जज हैं. बीते बुधवार को वे एक मामले की सुनवाई कर रही थीं.

बार-बार 'सर' सुनकर नाराज हुईं जज, कोर्ट में वकील को पढ़ाया पाठ; जानें क्या बोलीं

नई दिल्लीः दिल्ली हाई कोर्ट में जज ने एक वकील को बार-बार 'सर' कहने पर ऐसा जवाब दिया कि सभी दंग रह गए. रेखा पल्ली दिल्ली हाईकोर्ट में जज हैं. बीते बुधवार को वे एक मामले की सुनवाई कर रही थीं. इस दौरान वकील उन्हें बार-बार 'सर' कहकर संबोधित कर रही थीं.

बार-बार 'सर' सुनकर नाराज हो गईं जज

'लाइवलॉ' की रिपोर्ट के मुताबिक जज रेखा पल्ली बार-बार 'सर' सुनकर नाराज हो गईं. वकील के कई बार सर कहने पर जज ने उन्हें टोका और कहा कि उम्मीद करती हूं कि आप समझ रही हैं कि मैं सर नहीं हूं. इस पर वकील ने माफी मांगी और कहा कि आप जिस कुर्सी पर बैठी हैं उसकी वजह से मैंने 'सर' कहकर संबोधित किया.

'कुर्सी केवल 'सर' के लिए नहीं'

वकील के जवाब पर जज रेखा पल्ली और नाराज हो गईं. उन्होंने कहा कि कुर्सी के कारण 'सर' का संबोधन करने की बात और भी बेकार है. क्योंकि कुर्सी केवल 'सर' के लिए नहीं है. 

तो हम भविष्य के लिए क्या आशा करेंगे?

उन्होंने कहा कि यह बहाना किसी भी तरह से उचित नहीं है. क्योंकि इतने समय बाद भी आप सोचते हैं कि कुर्सी सिर्फ 'सर' के लिए है. यदि युवा सदस्य यह फर्क करना बंद नहीं करते हैं, तो हम भविष्य के लिए क्या आशा करेंगे?

LIVE TV

Trending news