थप्पड़ पे थप्पड़...इतना मारा कि जूनियर वकील हो गई बेहोश; अदालत में मचा कोहराम
Advertisement
trendingNow12757727

थप्पड़ पे थप्पड़...इतना मारा कि जूनियर वकील हो गई बेहोश; अदालत में मचा कोहराम

Thiruvanantpuram News: केरल के वंचियूर अदालत में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक महिला जूनियर वकील की एक सीनियर वकील ने बेरहमी से पिटाई कर दी. सीनियर वकील ने महिला वकील को थप्पड़-थप्पड़ इतना मारा कि वो बेहोश हो गईं.

थप्पड़ पे थप्पड़...इतना मारा कि जूनियर वकील हो गई बेहोश; अदालत में मचा कोहराम

Thiruvanantpuram News: केरल के वंचियूर अदालत में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक महिला जूनियर वकील की एक सीनियर वकील ने बेरहमी से पिटाई कर दी. सीनियर वकील और उसके दफ्तर में काम करने वाले एक स्टाफ के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी और दोनों के बीच विवाद बढ़ गया.सीनियर वकील ने महिला वकील जमकर पिटाई कर दी.

परसाला की रहने वाली 26 साल की वकील श्यामिली जे.वी. अंबालाथारा को 48 वर्षीय बेलाइन दास ने तब तक थप्पड़ मारते रहे जब तक कि वह जमीन पर गिरकर बेहोश नहीं गई. गिरने के बाद उसे झाड़ू से भी मारा. श्यामिली गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उसका चेहरा सूज गया था.

वहीं, बार एसोसिएशन ने दास को निलंबित कर दिया है, जबकि वंचियूर पुलिस, केरल महिला आयोग और राज्य युवा आयोग ने सीनियर वकील के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. हालांकि, पुलिस ने अभी तक उन्हें हिरासत में नहीं लिया है.

महिला वकील के ये हैं आरोप
महिला वकील ने सीनियर वकील खिलाफ़ आपराधिक बल का इस्तेमाल करने के लिए बीएनएस 74 की धाराओं के तहत आरोप लगाए, जिसमें उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से महिला के खिलाफ़ आपराधिक बल का इस्तेमाल करना, 126 (2) गलत तरीके से रोकने के लिए और 115 (2) चोट पहुंचाने के लिए आरोप लगाए. वहीं, आयोग ने शहर के पुलिस कमिश्नर को घटना की जांच करने और रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया.

क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट के मुताबिक, श्यामिली तीन साल से आरोपी सीनियर वकील के दफ्तर में काम कर रही है. उसने बताया कि पहले भी सीनियर ने दूसरों के सामने उस पर हमला किया था. उसने आरोप लगाया कि गुरुवार को उसे दफ्तर से निकाल दिया गया और शुक्रवार को फिर से काम पर आने को कहा गया. उन्होंने कहा, 'कार्यालय के एक टाइपिस्ट की शिकायत के आधार पर मुझे नौकरी से निकाल दिया गया था, लेकिन कुछ घंटों बाद उसने अपना मन बदल लिया और मुझे कार्यालय में वापस आने को कहा. जब मैं उससे इस बारे में बात कर रही थी, तो वह आक्रामक हो गया और मुझ पर हमला करना शुरू कर दिया.

 

Trending news

;