पंजाब में नेताओं को वोटरों के खिसकने की चिंता, CM चन्नी के बाद अब BJP ने चुनाव टालने की उठाई मांग
पंजाब में कई पार्टियां ये मांग कर रही हैं कि राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों को करीब एक हफ्ते के लिए टाल दिया जाए. दरअसल पंजाब में 14 फरवरी को वोटिंग होनी है और उसी दौरान राज्य के करीब 20 लाख वोटर रविदास जयंती पर बनारस जाएंगे.
नई दिल्ली: पंजाब में चुनाव का दौर है, ऐसे में सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. चुनावों की तैयारियों के बीच अब पंजाब भाजपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि 14 फरवरी को राज्य विधान सभा चुनाव स्थगित किए जाएं. क्योंकि राज्य के SC समुदाय के कई लोग 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर वाराणसी का दौरा करेंगे.'
पंजाब सीएम ने भी उठाई यही मांग
इनके अलावा पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने भी मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) को चिट्ठी लिखकर कहा कि पंजाब में 14 फरवरी का मतदान कम से कम 6 दिन के लिए टाल दिया जाए. उन्होंने लिखा है कि 10-16 फरवरी को संत रविदास जयंती है, OBC समाज के 20 लाख मतदाता 10-16 फरवरी तक वाराणसी में होंगे इसीलिए मतदान को टाला जाए.
यह भी पढ़ें: BJP में सीटों को लेकर फिर होगा चुनावी मंथन, CM योगी को बुलाया गया दिल्ली
सीएम चन्नी ने लिखा था पत्र
सीएम चन्नी ने 13 जनवरी को लिखे पत्र में कहा, ‘ऐसी स्थिति में SC समुदाय के कई लोग राज्य विधान सभा के लिए वोट नहीं डाल पाएंगे, जबकि यह उनका संवैधानिक अधिकार है.' चन्नी ने कहा, ‘यह उचित होगा कि पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 के लिए मतदान कम से कम 6 दिनों के लिए स्थगित कर दिया जाए ताकि लगभग 20 लाख लोग राज्य विधान सभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें.’
बसपा ने भी उठाई थी यही मांग
इससे पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पंजाब प्रमुख जसवीर सिंह गढ़ी ने आयोग से मतदान की तिथि 14 फरवरी से बढ़ाकर 20 फरवरी करने की मांग की थी.
यह भी पढ़ें: UP: निषाद पार्टी 15 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, भाजपा से गठबंधन पर कही ये बात
14 फरवरी को होने हैं चुनाव
आपको बता दें कि पंजाब में सभी विधानसभा सीटों (Punjab Assembly Elections) के लिए एक ही चरण में मतदान होगा. राज्य में वोटिंग की तारीख 14 फरवरी ही है. इस बार मुकाबला मुख्य रूप से कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, अकाली दल-बसपा गठजोड़ और भाजपा-कैप्टन गठबंधन के बीच है.
LIVE TV