धारा 370 पर पीएम मोदी की टिप्पणी पर बोलीं महबूबा मुफ्ती, '...तो फिर छोड़ दीजिए कश्मीर'
Advertisement
trendingNow1521047

धारा 370 पर पीएम मोदी की टिप्पणी पर बोलीं महबूबा मुफ्ती, '...तो फिर छोड़ दीजिए कश्मीर'

वाराणसी में एक निजी टीवी चैनल को शुक्रवार को साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अनुच्छेद 370 और 35ए से कश्मीर को ‘‘बहुत नुकसान’’ हुआ है.

फाइल फोटो

श्रीनगर: अपने विवादित बयानों को लेकर इन दिनों सुर्खियों में रहने वालीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई हैं. दरअसल, महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी इस टिप्पणी को लेकर निशाना साधा कि अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35ए ने राज्य को ‘‘बहुत नुकसान’’ पहुंचाया है. महबूबा ने कहा कि ये अनुच्छेद देश के साथ उनके संबंधों का आधार है. 

महबूबा ने इतने पर ही नहीं रुकीं पीएम मोदी की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कुलगाम जिले में कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 देश के साथ हमारे रिश्तों और जुड़ाव का आधार है और अगर प्रधानमंत्री को लगता है कि इसके कारण कश्मीर को नुकसान हुआ तो उन्हें कश्मीर छोड़ देना चाहिए.’’ बता दें कि वाराणसी में एक निजी टीवी चैनल को शुक्रवार को साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अनुच्छेद 370 और 35ए से कश्मीर को ‘‘बहुत नुकसान’’ हुआ है.

हाल ही में जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा था कि बीजेपी हर कदम पर नाकाम रही है. वह ऐसे मुद्दे ढूंढ रही है, जो वोट बटोरने के लिए हैं. उन्होने कहा था कि अगर 370 को हटाया जाता है तो फिर हिंदुस्तान का जम्मू कश्मीर पर नाजायज कब्जा होगा. उन्होंने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर में बारूद है आप चिंगारी फेंकोगे तो न जम्मू कश्मीर रहेगा और न हिंदुस्तान रहेगा.

बता दें कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देता है और राज्य से संबंधित कानून बनाने की संसद की शक्ति को सीमित करता है. अनुच्छेद 35ए राज्य विधानसभा को विशेषाधिकार देने के लिए ‘स्थायी निवासियों’ को परिभाषित करने की शक्ति देता है. 

Trending news