चुनाव के बाद विधायक दल CM के बारे में करेगा फैसला: कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख
Advertisement

चुनाव के बाद विधायक दल CM के बारे में करेगा फैसला: कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख

जी परमेश्वर ने कहा, हमेशा से कांग्रेस पार्टी में एक परिपाटी है जिसमें विधायक दल अपने नेता का चुनाव करता है - कौन चुनाव लड़ेगा, किन्हें नेता चुना जाएगा, यह अभी तक कोई नहीं जानता....’’ 

कांग्रेस घोषणा कर चुकी है कि अगले चुनाव में पार्टी का नेतृत्व सिद्धारमैया करेंगे. (फाइल फोटो)

बेंगलुरु: राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के अंदर नेतृत्व को लेकर किसी भी मतभेद को खारिज करते हुए कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष जी परमेश्वर ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री के बारे में चुनाव परिणाम के बाद विधायक दल फैसला करेगा. मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए परमेश्वर ने कहा, ‘‘हमारा पहला लक्ष्य .... चुनाव में 113 सीटों के आंकड़े को पार करना है. उसके बाद हमेशा से कांग्रेस पार्टी में एक परिपाटी है जिसमें विधायक दल अपने नेता का चुनाव करता है - कौन चुनाव लड़ेगा, किन्हें नेता चुना जाएगा, यह अभी तक कोई नहीं जानता....’’ 

  1. जी परमेश्वर ने कहा, हमारा पहला लक्ष्य 113 सीटों के आंकड़ों को पार करना है. 
  2. कांग्रेस में परिपाटी है विधायक दल अपना नेता चुनता है : परमेश्वर.
  3. कांग्रेस घोषणा कर चुकी है कि अगले चुनाव में पार्टी का नेतृत्व सिद्धारमैया करेंगे.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख के तौर पर सात साल पूरा करने पर उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए कोई भी शॉर्ट कट तरीका नहीं है.....’’ परमेश्वर ने हालांकि सिद्धारमैया की दावेदारी पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि वह अगले मुख्यमंत्री होंगे. देश में कांग्रेस पार्टी के बचे हुए प्रमुख गढ़ों में से एक कर्नाटक में अपनी सत्ता को बचाने में लगी पार्टी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि अगले चुनाव में पार्टी का नेतृत्व सिद्धारमैया करेंगे.

यह भी पढ़ें : गुजरात चुनाव: पाटीदार आरक्षण पर हार्दिक पटेल का कांग्रेस को अल्टीमेटम, कहा- 3 नवंबर तक रुख साफ करो

सिद्धारमैया के अगले चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करने के संबंध में कांग्रेस नेतृत्व की घोषणा का जिक्र करते हुए परमेश्वर ने कहा, ‘‘हम सब उनके इस फैसले से पूर्ण रूप से सहमत हैं और एक बार फिर से सत्ता कायम रखने की दिशा में एक साथ मिलजुलकर काम कर रहे हैं.’’ सिद्धारमैया के नेतृत्व में चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी के अंदर किसी भी मतभेद से इनकार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सत्ता पाने का हमारा आत्मविश्वास उन योजनाओं से आता है, जो हमने राज्य के लोगों को दिए हैं.’’ 

आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी के लक्ष्य के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘जब हम यह कहते हैं कि हम अपने दम पर सरकार बनाएंगे, तो जाहिर तौर पर हम 113 सीटों (224 में से) के आंकड़े को पार करेंगे.’’

ये भी देखे

Trending news