एयर इंडिया के बाद इंडिगो पर आफत, हवा में घड़घड़ाया विमान तो उल्टे पांव वापस लौटा, दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग
Advertisement
trendingNow12807382

एयर इंडिया के बाद इंडिगो पर आफत, हवा में घड़घड़ाया विमान तो उल्टे पांव वापस लौटा, दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग

Plane Emergency Landing: एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद देश में विमानों की उड़ानों को लेकर अत्यधिक सतर्कता बरती जा रही है. ताजा मामला इंडिगो और स्पाइसजेट की फ्लाइट का है, जिनकी उड़ान को भी दिक्कतों के कारण रोकना पड़ा. 

air india indigo flight
air india indigo flight

गुजरात के शहर अहमदाबाद में 12 जून को हुए प्लेन क्रैश के बाद भारत की विमानन कंपनियों पर जैसे नजर लग गई है. एयर इंडिया के कई फ्लाइट पिछले कुछ दिनों में तकनीकी खामियों या अन्य वजहों से रद्द करनी पड़ी हैं या उनकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. ताजा वाकया इंडिगो का है, जो लेह से दिल्ली जा रहा था, लेकिन टेक्निकल गड़बड़ी का पता लगने के बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

हैदराबाद के शमसाबाद एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की एक फ्लाइट को रनवे पर टेकऑफ की अनुमति मिलने के बाद रोकना पकड़ा. प्लेन हैदराबाद से रेनिगुंटा रनवे पर 6.30 बजे उड़ान के लिए तैयार था, तभी अचानक तकनीकी खामी सामने आई. चालक दल को रनवे पर प्लेन के रनिंग के दौरान अजीबोगरीब आवाजें सुनाई दीं और उसे वापस रोकना पड़ा. 

जानकारी के अनुसार, इंडिगो फ्लाइट 6E 2006 दिल्ली से लेह की उड़ान पर थी, तभी हवा में उसमें तकनीकी खामी का पता चलने पर लौटाया गया और उसको वापस दिल्ली लाकर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. प्लेन में 180 यात्री सवार थे, इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान उनकी सांसें फूली रहीं, लेकिन सुरक्षित उतरने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली.

इंडिगो की फ्लाइट में स्टॉफ समेत 180 यात्री सवार थे. फ्लाइट ने गुरुवार सुबह दिल्ली से लेह की उड़ान भरी थी. लेकिन बीच रास्ते में गड़बड़ी का पता चला तो लेह पहुंचने से पहले ही विमान को लौटाने का फैसला किया गया. इसे इमरजेंस लैंडिंग के जरिये सुरक्षित तरीके से दिल्ली में उतारा गया. 

इससे एक दिन पहले भी इंडिगो की फ्लाइट को कैंसल करना पड़ा. फ्लाइट 6ई 6101 भुवनेश्वर से कोलकाता जाने वाली थी. लेकिन फ्लाइट रवाना होने से कुछ मिनट इसे रद्द कर दिया गया. विमान में तकनीकी खराबी को वजह बताया गया. रांची में 2 जून को इंडिगो के प्लेन से पक्षी से टकरा गया था. इसकी भी आपात लैंडिंग करानी पड़ी. पटना से कोलकाता होते हुए रांची की फ्लाइट 3-4 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रही थी. तभी गिद्ध उससे टकराया. विमान करीब 40 मिनट तक हवा में रहा. इंडिगो की फ्लाइट में 175 यात्री सवार थे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;