दिल्ली : AAP मंत्री पर हमले की साजिश एलजी हाउस और IAS एसोसिएशन ने रची- आम आदमी पार्टी
Advertisement

दिल्ली : AAP मंत्री पर हमले की साजिश एलजी हाउस और IAS एसोसिएशन ने रची- आम आदमी पार्टी

गत 19 और 20 फरवरी की दरम्यानी रात में आप विधायकों प्रकाश जारवाल और अमानतुल्लाह खान द्वारा मुख्य सचिव पर कथित रूप से हमला किए जाने के बाद आईएएस एसोसिएशन दिल्ली सरकार के कामकाज का बहिष्कार किए हुए हैं.

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया, दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन पर 20 फरवरी को हुआ शारीरिक हमला पूर्व नियोजित था. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन पर कथित हमले की 'साजिश' रचने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्य सचिव अंशु प्रकाश और आईएएस एसोसिएशन पर आरोप लगाया. पार्टी ने कहा कि भाजपा नीत केन्द्र सरकार भी दिल्ली सरकार के काम का बहिष्कार करने के लिए आईएएस एसोसिएशन का समर्थन कर रही है.

  1. सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया
  2. केन्द्र आईएएस एसोसिएशन का समर्थन कर रहा- सौरभ
  3. हुसैन पर 20 फरवरी को हुआ शारीरिक हमला पूर्व नियोजित था- आप

IAS एसोसिएशन ने किया है काम का बहिष्‍कार
गत 19 और 20 फरवरी की दरम्यानी रात में आप विधायकों प्रकाश जारवाल और अमानतुल्लाह खान द्वारा मुख्य सचिव पर कथित रूप से हमला किए जाने के बाद आईएएस एसोसिएशन दिल्ली सरकार के कामकाज का बहिष्कार किए हुए हैं.

हुसैन पर हमले की साजिश पूर्व नियोजित थी : सौरभ भारद्वाज 
आप की दिल्ली इकाई के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया, 'दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन पर 20 फरवरी को हुआ शारीरिक हमला पूर्व नियोजित था और इसकी साजिश एलजी हाउस पर उपराज्यपाल, मुख्य सचिव और आईएएस एसोसिएशन ने रची थी.'

पढ़ें- केजरीवाल के सलाहकार ने कोर्ट में कहा- 'अंशु प्रकाश से मारपीट के वक्त CM खुद मौजूद थे'

मारपीट की घटना से देशभर में सरकारी कर्मचारियों के सभी वर्ग स्तब्ध- अनिल बैजल
उल्‍लेखनीय है कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा कि आप विधायकों की मुख्य सचिव के साथ मारपीट की घटना से देश भर में सरकारी कर्मचारियों के सभी वर्ग स्तब्ध हैं और इससे पूरी नौकरशाही पर हतोत्साहित करने वाला असर पड़ा है. उन्होंने केजरीवाल को लिखे एक पत्र में कहा कि विभिन्न सेवा संघों के साथ अपनी बैठकों में उन्होंने महसूस किया कि दिल्ली के सरकारी कर्मचारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

मुख्य सचिव से मारपीट की घटना की एलजी ने की आलोचना
उपराज्यपाल ने कहा, 'नौकरशाही के प्रमुख, मुख्य सचिव (अंशु प्रकाश) के साथ मुख्यमंत्री के घर पर निर्वाचित विधायकों द्वारा दुर्व्यवहार एवं शारीरिक आघात की कथित घटना अभूतपूर्व है और इसका पूरी नौकरशाही पर हतोत्साहित करने वाला असर पड़ा है.' बैजल ने कहा कि दिल्ली में अलग अलग मिजाज की सरकारें देखने के बावजूद उन्होंने अपने लंबे सरकारी करियर में निर्वाचित सरकार एवं नौकरशाही के बीच इतनी तकरार कभी नहीं देखी.

ये भी देखे

Trending news