दिल्‍ली: फ्रूट जूस की तरह टेट्रा पैक में मिलेगी शराब, राजधानी में पहली बार होने जा रहा ये प्रयोग
Advertisement
trendingNow11091576

दिल्‍ली: फ्रूट जूस की तरह टेट्रा पैक में मिलेगी शराब, राजधानी में पहली बार होने जा रहा ये प्रयोग

यहां पर नई आबकारी नीति लागू होने के बाद शराब के दामों में गिरावट देखी गई.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः नई आबकारी नीति लागू होने के बाद दिल्ली में शराब की दुकानों से लेकर कीमतों में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. राजधानी में शराब के कई तरह के नए ब्रांड भी रजिस्टर हुए हैं. वहीं, शराब का शौक रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. अब दिल्ली में फ्रूट जूस की तरह ट्रेटा पैक में शराब मिलेगी.

  1. बोतलों के साथ ट्रेटा पैक में भी मिलेगी शराब
  2. दिल्ली में होगी नई शुरुआत
  3. आबकारी विभाग ने दी मंजूरी

अप्रैल से होगी बिक्री शुरू

ट्रेटा पैक में शराब की बिक्री को लेकर आबकारी विभाग ने मंजूरी दे दी है. 'दैनिक जागरण' की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में यह पहली बार होगा, जब इस तरह के पैक में शराब मिलेगी. हालांकि, ट्रेटा पैक में शराब की बिक्री 1 अप्रैल से शुरू होगी, क्योंकि वित्तीय वर्ष की शुरुआत दिल्ली में इसी महीने से होती है. ऐसे में शराब का कारोबार करने वाली सभी कंपनियां 1 अप्रैल से ही अपने ब्रांड को रजिस्टर कराएंगी.

बोतलों से हो सकती है सस्ती

शराब की बोतलों के अक्सर टूटने की आशंका होती है. कई बार हाथ से गिरने से ग्राहक को नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में शराब के शौकीनों के लिए ट्रेटा पैक एक अच्छा विकल्प है. यह पकड़ने में हल्का होती है और इसे आसानी से कैरी भी किया जा सकता है. वहीं, ट्रैटा पैक में मिलने वाली शराब परंपरागत बोतलों से सस्ती भी होती है.

दिल्ली में खुल चुकी हैं 552 शराब की नई दुकानें 

दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू होने के बाद शराब के कारोबार का प्राइवेटाइजेशन हो गया है. यहां केवल निजी दुकानों पर ही शराब की बिक्री होती है. इसके लिए दिल्ली सरकार ने 849 दुकानों का आवंटन किया था, जिनमें से 552 दुकानें खुल चुकी हैं. वहीं, अब तक शराब के विभिन्न 692 ब्रांड रजिस्टर हो चुके हैं. इनमें व्हिस्की के 219, रम के 46, बीयर के 88, वोदका के 67, वाइन के 216 औ ब्रांडी के 6 ब्रांड शामिल हैं.

शराब पर मिल रही है छूट

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में नई आबकारी नीति लागू होने का असर दिखने लगा है. नई एक्साइज पॉलिसी के अनुसार, दिल्ली में रिटेलर्स को यह छूट है कि वे अपने स्‍टॉक की कीमत खुद तय कर सकते हैं. ऐसे में कई वेंडर्स ने 30% से 40% डिस्‍काउंट देना शुरू कर दिया है. यह डिस्काउंट न सिर्फ भारतीय ब्रांड्स पर, बल्कि इम्‍पोर्टेड ब्रांड्स भर भी मिल रहा है.

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news