ट्रंप ने कहा- अपनी जमीन से आतंकवाद खत्म करे पाकिस्तान, हमेशा से एकजुट हैं भारत-अमेरिका
Advertisement

ट्रंप ने कहा- अपनी जमीन से आतंकवाद खत्म करे पाकिस्तान, हमेशा से एकजुट हैं भारत-अमेरिका

पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस्लामिक आतंकवाद पर कार्रवाई के लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे. पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंकवाद खत्म करे. 

ट्रंप ने कहा-  भारत और अमेरिका हमेशा से एकजुट हैं

नई दिल्ली:  पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. ट्रंप ने कहा कि इस्लामिक आतंकवाद पर कार्रवाई के लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे. इसके अलावा ट्रंप ने पाकिस्तान को भी लताड़ लगाई. ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंकवाद खत्म करे. भारत और अमेरिका हमेशा से एकजुट हैं. 

LIVE TV- 

LIVE UPDATES- 

- इस्लामिक आतंकवाद पर कार्रवाई के लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे- ट्रंप

- पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंकवाद खत्म करे- ट्रंप

- भारत और अमेरिका हमेशा से एकजुट हैं- ट्रंप

आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे दोनों देश- ट्रंप

- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- 3 अरब डॉलर के रक्षा समझौतों पर बनी सहमति

- भारत और अमेरिका की समान परंपराएं हैं- ट्रंप

- भारत की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध- ट्रंप

- रक्षा क्षेत्र में डील से दोनों देशों के बीच दोस्ती हुई- ट्रंप

- भारत में मेरा ना भूलने वाला स्वागत हुआ- ट्रंप

- भारत आने पर हमें बहुत खुशी हुई- ट्रंप

- मैं महात्मा गाँधी के आश्रम गया और मैंने वहां श्रद्धांजलि दी- ट्रंप

- ट्रंप ने कहा- मैं और मेलानिया भारत आने पर बहुत खुश हैं

- हमारे कॉमर्स मिनिस्टर्स के बीच सकारात्मक चर्चा हुई - पीएम मोदी 

- ऊर्जा के क्षेत्र में भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी बढ़ी- पीएम मोदी

- नारको टैरेरिज्म पर मैकेनिज्म बनाने पर सहमति बनी-  पीएम मोदी

- भारत-अमेरिका का तालमेल दुनिया के हित में है- पीएम मोदी 

पीएम मोदी बोले- नए मुकाम पर पहुंचे भारत और अमेरिका के बीच संबंध 

- भारत का सबसे ज्यादा सेना अभ्यास अमेरिका के साथ होता है- पीएम मोदी

- आतंकवाद से लड़ाई का हमने दृढ़ निश्चय किया- पीएम मोदी

- तेल और गैस के लिए अमेरिका भारत का अहम स्त्रोत्र- पीएम मोदी

पीएम मोदी बोले- ट्रंप से ये मेरी 5वीं मुलाकात है, उनके आने से मुझे खुशी हुई

- दिल्ली के सरकारी स्कूल में बच्चों ने मेलानिया ट्रंप का स्वागत किया और उनके सामने परफॉर्म किया. 

- मेलानिया ट्रंप ने कहा, 'मैं अमेरिका में बच्चों को शोषण से बचाती हूं. अमेरिका में छोटे बच्चों के लिए काम करती हूं.' उन्होंने कहा, 'मैं बच्चों को परेशानी से बचने के तरीके बताती हूं. हैप्पीनेस शब्द सभी को प्रेरणा देने वाला है.'

- डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का दौरा किया. यहां उन्होंने हैप्पीनेस क्लास के बारे में जाना. उन्होंने कहा कि मेरे शानदार स्वागत के लिए आप सभी का बहुत शुक्रिया.

अमेरिका के राष्ट्रपति और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता जारी

ट्रंप और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत है, मैं जानता हूं कि आप इन दिनों काफी व्यस्त हैं. इसके बावजूद आपने हमारे लिए समय निकाला- पीएम मोदी

भारत में शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया- ट्रंप

- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- लव यू इंडिया 

- भारत आना यादगार रहा- ट्रंप

हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात हुई. 

हैदराबाद हाउस पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पीएम मोदी ने किया स्वागत

ट्रंप और उनकी पत्नी ने राजघाट में एक पौधा भी लगाया. 

ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने राजघाट में विजिटर बुक पर अपने अनुभव लिखे. 

राजघाट पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि.

- पीएम मोदी हैदराबाद हाउस पहुंचे. कुछ देर में वहां डोनाल्ड ट्रंप भी पहुंचेंगे. 

- डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति भवन से निकले. कुछ देर में वह राजघाट जाएंगे. 

- ट्रंप को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. 

- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति भवन पहुंचे. उनका औपचारिक स्वागत किया जा रहा है. 

- राष्ट्रपति ट्रंप का भारतीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वागत किया. 

- पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे. 

इवांका ट्रंप राष्ट्रपति भवन पहुंचीं. कुछ देर में होगा डोनाल्ड ट्रंप का औपचारिक स्वागत 

Trending news