सवर्णों को आरक्षण पर सबसे बड़ी बाधा पार, आर्थ‍िक आरक्षण बि‍ल राज्‍यसभा में भी हुआ पास
topStories1hindi487136

सवर्णों को आरक्षण पर सबसे बड़ी बाधा पार, आर्थ‍िक आरक्षण बि‍ल राज्‍यसभा में भी हुआ पास

लोकसभा में पास होने के बाद ये ब‍िल राज्‍यसभा में आया था. अब ये ब‍िल मंजूरी के लिए राष्‍ट्रपत‍ि के पास भेजा जाएगा.

सवर्णों को आरक्षण पर सबसे बड़ी बाधा पार, आर्थ‍िक आरक्षण बि‍ल राज्‍यसभा में भी हुआ पास

नई दिल्‍ली:  सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को रोजगार एवं शिक्षा में आरक्षण देने संबंधी संविधान (124वां संशोधन) विधेयक को संसद की मंजूरी मिली. आर्थ‍िक आरक्षण बिल पर 8 घंटे की चर्चा के बाद वोटिंग शुरू हुई. वोट‍िंग में 174 लोगों ने हिस्‍सा लिया. ब‍िल को स‍िलेक्‍ट कमेटी को भेजने का प्रस्‍ताव ग‍िर गया. बाद में राज्‍यसभा ने भी भारी मतों से इस ब‍िल को पास कर दिया. आर्थिक आरक्षण बिल के पक्ष में 165 वोट पड़े. व‍िरोध में 7 वोट पड़े. इस व‍िधेयक का विरोध सिर्फ डीएमके ने किया. अब ये ब‍िल मंजूरी के लिए राष्‍ट्रपत‍ि के पास भेजा जाएगा. इसके बाद ये कानून बन जाएगा. ये ब‍िल इस मायने में काफी अहम है, क्‍योंकि दो दिन के अंदर ये बि‍ल पास हो गया.


लाइव टीवी

Trending news