अचानक दिल्ली पहुंचे CM योगी, अमित शाह से मिले; कल PM मोदी से करेंगे मुलाकात
Advertisement
trendingNow1917610

अचानक दिल्ली पहुंचे CM योगी, अमित शाह से मिले; कल PM मोदी से करेंगे मुलाकात

सीएम योगी के अचानक दिल्ली दौरे को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनकी इस मुलाकात में आगामी यूपी चुनाव को लेकर रणनी​ति पर चर्चा हो सकती है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में जारी सियासी अटकलों के बीच गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दिल्ली पहुंचे. सीएम ने गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर उनसे मुलाकात की. दोनों नेताओं की बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई. मुलाकात के वक्त अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल भी अमित शाह के आवास पर मौजूद थीं. दूसरी तरफ पीएम मोदी और जेपी नड्डा की मीटिंग चल रही है. 

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी कल सुबह करीब 11 बजे पीएम मोदी और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात करेंगे. 

हालांकि बीजेपी ये पहले ही साफ कर चुकी है कि यूपी कैबिनेट में कोई बड़ा फेरबदल नहीं होगा. लेकिन सीएम योगी के अचानक दिल्ली दौरे के बाद तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनकी इस मुलाकात में आगामी यूपी चुनाव को लेकर रणनी​ति पर चर्चा हो सकती है. 

ये भी पढ़ें- BJP में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद ने की PM मोदी की तारीफ, जानिए क्यों छोड़ी कांग्रेस?

UP कैबिनेट में बदलाव संभव? 

बता दें कि हालही में भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की एक टीम लखनऊ दौरे पर गई थी. अब मुख्यमंत्री योगी दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिलने पहुंचे हैं. ऐसी अटकलें हैं कि उनके दिल्ली दौरे से लौटने के बाद यूपी में कैबिनेट विस्तार देखने को मिल सकता है. 

यूपी में पिछले 15 दिनों से जारी बैठकों पर एक नजर 

21-23 मई- दिल्ली में सुनील बंसल की बीजेपी और संघ के बड़े नेताओं के साथ कई दौर की बैठक 
25 मई- संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले लखनऊ पहुंचे.
27 मई- योगी आदित्यनाथ लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने पहुंचे. 
31 मई- बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष सुबह लखनऊ पहुंचे.
31 मई- बीएल संतोष ने यूपी सरकार के मंत्रियों के साथ मुलाकात की. 
31 मई- बीएल संतोष ने बीजेपी पदाधिकारियों के साथ लखनऊ में बैठक की.
31 मई- सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर 3 घंटे मीटिंग की, यह यूपी कोर ग्रुप की बैठक थी जिसमें बीएल संतोष भी मौजूद थे. 
1 जून- यूपी सरकार के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा से मुलाकात की.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news