Live: देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 9152 हुई, 24 घंटे में सामने आए इतने नए मामले
Advertisement

Live: देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 9152 हुई, 24 घंटे में सामने आए इतने नए मामले

दुनियाभर में इस घातक बीमारी से दम तोड़ने वालों की संख्या 1 लाख 14 हजार हो गई है. 

फोटो- Reuters

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) के मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हजार 152 हो गई है. अब तक 308 लोग जान गंवा चुके हैं. जबकि 857 मरीज इलाज से ठीक हो गए हैं. केंद्र सरकार ने अपने सभी मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को आज से मंत्रालय में काम-काज संभालने के आदेश दिए हैं. वहीं अगर बात करें दुनियाभर की तो, दुनिया में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 18 लाख के पार पहुंच गई है. इस घातक बीमारी से दम तोड़ने वालों की संख्या 1 लाख 14 हजार हो गई है. 

LIVE UPDATES

- स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 796 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 35 लोगों की मौत हो चुकी है. 

- देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हजार 152 हो गई है. अब तक 308 लोग जान गंवा चुके हैं. जबकि 857 मरीज इलाज से ठीक हो गए हैं. 

- केंद्र सरकार के सभी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी आज से मंत्रालय में काम-काज संभालेंगे. काम के दौरान सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है. 

- रविवार की शाम तक महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 हजार 982 हो गई. 221 मरीजों की तो रविवार के दिन ही पहचान की गई है.

- तमिलनाडु में कोरोना के मरीजों की संख्या एक हजार के पार पहुंची. इनमें से 971 लोग तबलीगी जमात से संक्रमित हुए हैं. 

- दुनिया में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 18 लाख के पार पहुंच चुकी है. मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 14 हजार हुआ.

- अमेरिका में कोरोना से अब तक करीब 22 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख 55 हजार से ऊपर पहुंची.

LIVE TV

Trending news