Live: देश में 10 हजार के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 3 मई तक बढ़ा Lockdown
Advertisement

Live: देश में 10 हजार के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 3 मई तक बढ़ा Lockdown

अमेरिका में कोरोना से दुनिया में सबसे ज्यादा  5 लाख 81 हजार लोग संक्रमित हैं. 

फोटो- Reuters

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने सुपर पावर अमेरिका को घुटनों पर ला दिया है. यहां दिनों दिन स्थित और भी ज्यादा बदतर होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 1509 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत की बात करें तो यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हजार 363 हो गई है. अब तक 1035 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 339 लोगों की जान चली गई है. कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए देश में लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है. 

LIVE UPDATES 

- भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,363 हो गई है. इसमें 8988 सक्रिय मामले हैं जबकि 1035 लोग ठीक हो चुके हैं. इस बीमारी के चलते 339 लोगों की जानें जा चुकी हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1211 नए मामले और 31 मौतें हुई हैं.

- आज सुबह 10 बजे देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है.  

- महाराष्ट्र में अब तक कोरोना से 1985 लोग संक्रमित हैं. यहां 149 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 217 लोग ठीक हो चुके हैं.

- दिल्ली में बीते एक दिन में कोरोना के 356 नए मामले सामने आए हैं. 356 संक्रमितों में से 325 तबलीगी जमात से जुड़े मरीज हैं. दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमितों में से 1071 तबलीगी जमात के लोग हैं. 

- अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1509 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 23 हजार के पार हो गई है. अमेरिका में कोरोना से दुनिया में सबसे ज्यादा  5 लाख 81 हजार लोग संक्रमित हैं. 

- न्यूयॉर्क में 10 हजार के पार पहुंचा, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा. न्यूयॉर्क के गवर्नर ने कहा है कि बुरा वक्त खत्म हुआ. अर्थव्यवस्था को खोलने पर कर रहे हैं काम.

- इटली में मरने वालों का आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में दूसरे नंबर पर इटली है. यहां कोरोना से 1 लाख 59 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. 

- फ्रांस में कोरोना से मरने वालों की तादाद 15 हजार के करीब पहुंची. फ्रांस में अब तक एक लाख 37 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित. 28 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं. 

- रोजाना बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बावजूद स्पेन में लॉकडाउन में छूट दी गई है. कोरोना से स्पेन में अब तक 17 हजार 500 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. 1 लाख 70 हजार के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या.

LIVE TV

Trending news